इस फेरबदल में सबसे चर्चित फेरबदल बरारी थाना प्रभारी केके अकेला का है. ट्रकों से वसूली मामले में बरारी थाना के एक एएसआइ, चालक और बरारी थाना के संरक्षण में दलाली के मामले में पुलिस की किरकिरी से नाराज वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बरारी थाना प्रभारी केके अकेला को लाइन हाजिर कर दिया.
बरारी में नये थाना प्रभारी बाराहाट थाना पुलिस के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार को बनाया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने तबादले में कहलगांव के पुलिस अवर निरीक्षक हेमंत कुमार को इशीपुर बाराहाट थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है. पुलिस निरीक्षक यातायात पंकज कुमार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कोतवाली बनाया गया है. एसएसपी ने कोतवाली थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कोतवाली उमाशंकर सिंह को पुलिस निरीक्षक यातायात बनाया है.