11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मो राजा गिरफ्तार सफलता. तीन साथियों के साथ शातिर अपराधी

मो राजा वर्ष 2015 की दिसंबर माह में न्यायालय हाजत से पेशी के लिये ले जाने के दौरान फरार हो गया था. इस मामले को लेकर हाजत ड‍्यूटी में लगे चार पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया था. कुख्यात अपराधी मो राजा के विरुद्ध सिर्फ नगर थाना में डेढ़ दर्जन से अधिक कांड अंकित […]

मो राजा वर्ष 2015 की दिसंबर माह में न्यायालय हाजत से पेशी के लिये ले जाने के दौरान फरार हो गया था. इस मामले को लेकर हाजत ड‍्यूटी में लगे चार पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया था.

कुख्यात अपराधी मो राजा के विरुद्ध सिर्फ नगर थाना में डेढ़ दर्जन से अधिक कांड अंकित है, जो सड़क लूट, बाइक लूट व डकैती से संबंधित है.
अररिया : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो कट्टा, पांच कारतूस के साथ पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसमें मो राजा की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मो राजा वर्ष 2015 की दिसंबर माह में न्यायालय हाजत से पेशी के लिए ले जाने के दौरान फरार हो गया था. मामले को लेकर न सिर्फ नगर थाना में कांड अंकित किया गया था. बल्कि हाजत ड‍्यूटी में लगे चार पुलिस जवानों को निलंबित किया गया था.
राजा की गिरफ्तारी को लेकर परेशान थी पुलिस : जिले के चंद शातिर अपराधियों में शुमार राजा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस परेशान थी. जिसे भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने थाना क्षेत्र के भटगामा मोड़ पर वाहन जांच के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस उसके शरीर से बरामद किया गया. पूछताछ में उसने दर्जनों कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा. रविवार को भरगामा थाना कांड संख्या 83/16 दर्ज कर उसे न्यायालय में
उपस्थापित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. तीनों से गहन पूछताछ की गयी. अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. तीनों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुरस्कृत किये जायेंगे भरगामा थानाध्यक्ष : कुख्यात अपराधी मो राजा की गिरफ्तारी पर एसपी ने जहां खुशी का इजहार किया. वहीं उन्होंने भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन को इस सफलता पर पुरस्कृत करने की बात भी कही. दरअसल बाइक लूट, बाइक चोरी, सड़क लूट के मामले को अंजाम देने में महारत हासिल करने वाला मो राजा न्यायालय परिसर से फरार होने के बाद से पूर्णिया, कटिहार, सहरसा के अलावा भरगामा थाना क्षेत्र के भटगामा गांव में अपना ठिकाना बना रखा था.
इसकी भनक भरगामा थानाध्यक्ष को थी कि शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने भटगामा आ रहा है. त्वरित तौर पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान मो राजा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसे एसपी ने विशेष सफलता करार देते हुए पुरस्कृत करने का एलान किया.
अररिया का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है राजा
अपने कार्यालय कक्ष में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने दोनों सफलता पर बताया कि मो राजा पिता मो हासिम, इसलाम नगर अररिया एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. 22 दिसंबर 2015 को न्यायालय में पेशी कराने ले जाने के दौरान भाग गया था. इस पर लूट, डकैती के दर्जनों मामले जिले के विभिन्न थाना में दर्ज है. एसपी ने कहा कि महलगांव थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी अंतर जिला अपराधकर्मी है. तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
पूछताछ में तीनों ने पूर्णिया जिला के रौटा हाट थाना क्षेत्र में एक डकैती में शामिल रहने की बात भी स्वीकार की है. इस बाबत रौटाहाट थाना से संपर्क साधने का निर्देश महलगांव थानाध्यक्ष को दिया गया है. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन, महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम, नगर थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी, जोकीहाट थानाध्यक्ष जनीफउद्दीन मौजूद थे.
गिरफ्तार मो राजा का अापराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी मो राजा के विरुद्ध सिर्फ नगर थाना में डेढ़ दर्जन से अधिक कांड अंकित है, जो सड़क लूट, बाइक लूट व डकैती से संबंधित है. उन्होंने बताया कि नगर थाना में कांड संख्या 634/16, जोकीहाट थाना में 319/16, नगर थाना में 454/15, 380/15, 382/15, 365/13, जोकीहाट थाना कांड संख्या 320/15 व जीआर संख्या 2429/08 में कुर्की-जब्ती वारंट निर्गत है. जिले के अन्य थाना से भी इसका अपराधिक इतिहास मंगवाया जा रहा है.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार : मो राजा भरगामा में, मो आजाद-चकई, जोकीहाट, मो एकराम- चकई, थाना जोकीहाट, मो तौफिक-मधेल, जोकीहाट.
क्या हुआ बरामद : दो कट्टा व पांच जिंदा कारतूस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें