10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

106 वर्षीय पूर्व सरपंच और मानकी शत्रुघ्न शाही का निधन

रांची:टाटीसिलवे के सिलवे बस्ती निवासी पूर्व सरपंच तथा समाजसेवी मानकी शत्रुघ्न शाही का निधन हो गया. वह करीब 106 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व ग्रामीणों ने इसमें भाग लिया. स्व शाही अपने पीछे पांच बेटों व पांच बेटियों सहित नाती-पोतों का भरा-पूरा परिवार […]

रांची:टाटीसिलवे के सिलवे बस्ती निवासी पूर्व सरपंच तथा समाजसेवी मानकी शत्रुघ्न शाही का निधन हो गया. वह करीब 106 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया.
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व ग्रामीणों ने इसमें भाग लिया. स्व शाही अपने पीछे पांच बेटों व पांच बेटियों सहित नाती-पोतों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. हृदय संबंधी समस्या के कारण उन्हें करीब सात वर्ष पूर्व पेसमेकर लगाया गया था. इधर 20 दिनों से उन्हें पेसमेकर संबंधी समस्या हो रही थी. स्व शाही को लोग एक जिंदा दिल, दयालु, उदार व पक्के गृहस्थ के रूप में जानते हैं. उन्होंने अपनी निजी जमीन में से करीब पांच एकड़ जमीन अनुसूचित जाति के लोगों को दान दी थी. टाटीसिलवे का प्रसिद्ध डोल मेला इन्हीं की जमीन पर कई दशकों से लग रहा है. मेले का पूजा अनुष्ठान स्व शाही के सहयोग से ही संपन्न होता था.
स्वस्थ जीवनशैली : सौ वर्ष से अधिक जीने वाले मानकी साहब की जीवनशैली स्वस्थ थी. लकवाग्रस्त होने से पूर्व वह हर रोज सुबह पांच बजे उठ जाते थे. सुबह टहलना, दोनों वक्त दूध पीना तथा खाने में दोनों वक्त घर की गाय का शुद्ध घी खाना उन्हें पसंद था. घर वाले बताते हैं कि मौसमी हरी सब्जियां भी उन्हें खूब पसंद थी. उनके लिए हर रोज तीन-चार सब्जियां बनती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें