भभुआ (सदर) : शनिवार की देर शाम सोनहन थाना क्षेत्र के जागेबरांव गांव में सब्जी तोड़ने के विवाद में एक देवर ने अपनी सगी भाभी और भतीजी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. देवर की पिटाई से भतीजी को काफी चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि जागेबरांव निवासी बेचन चौहान ने अपने खेत में सब्जी की फसल लगा रखी है. शनिवार की दोपहर उनके खेत से किसी ने सब्जियों को उखाड़ दिया.
इस बात से खफा बेचन इसका दोषी अपनी भाभी जमुरता देवी और भतीजी देवंती कुमारी को मान उनके दरवाजे पर पहुंच गया और उनसे गाली गलौज करते हुए घर में अकेली रही मां-बेटी को अपनी पत्नी मंथरा देवी, पुत्र कृष्णा चौहान के साथ मिल कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों के जुटने पर पर मामला शांत हुआ और मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाॅ अभिलाष चंद्रा ने दोनों का इलाज किया. इस मामले में सोनहन थाने में मामला दर्ज कराया गया है.