15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मांगीं मन्नतें

औरंगाबाद (ग्रामीण) : अार्द्रा नक्षत्र में धार्मिक अनुष्ठान पूजा-पाठ, यज्ञ का विशेष महत्व माना जाता है. अगर इस नक्षत्र में रविवार और मंगलवार हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. अार्द्रा नक्षत्र के अंतिम रविवार को जिले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों में श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड पडी . देव स्थित त्रेतायुगिय सूर्य मंदिर में […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : अार्द्रा नक्षत्र में धार्मिक अनुष्ठान पूजा-पाठ, यज्ञ का विशेष महत्व माना जाता है. अगर इस नक्षत्र में रविवार और मंगलवार हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. अार्द्रा नक्षत्र के अंतिम रविवार को जिले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों में श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड पडी . देव स्थित त्रेतायुगिय सूर्य मंदिर में 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओ ने तीन रूपों में विराजमान भगवान सूर्यदेव का दर्शन व पूजन किया.

इससे पूर्व श्रद्धालु सूर्यकुंड तालाब में स्नान व अर्घ्यदान भी किया. हालांकि सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी, बावजूद श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर में लगी रही. स्नान करने के उपरांत सैकडों
श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को दंडवत भी किया. लगभग आधा किलोमीटर की दूरी दंडवत देते हुए तय की.
अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना की. नवीनगर के
गजना धाम में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. नवीनगर शहर के सोखाबाबा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़
देखी गयी. सत्यचंडी रायपुरा में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां का पूजा-अर्चना की. मदनपुर के उमगा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. देवकुंड के बाबा दुधेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिये पहुंचे थे. औरंगाबाद शहर के गणपति मंदिर, दुर्गा मंदिर में भी पूरे दिन पूजा-अर्चना करनेवालों की भीड़ लगी रही.
अार्द्रा नक्षत्र में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ व यज्ञ का है विशेष महत्व
सतबहिनी मंदिर में श्रद्धालुओं टेका मत्था
अंबा. सतबहिनी मंदिर अंबा में रविवार को हजारों श्रद्धालु ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए गेट पर पुलिस के साथ-साथ न्यास समिति के लोग भी मौजूद थे. पूजन के लिए महिलाओं की भीड़ काफी अधिक दिखी. बीच-बीच बारिश होने के बाद भीड़ कम नहीं हुई. इससे पूरे दिन अंबा में सड़क जाम का नजारा भी बना रहा. पूजन के बाद लोग मेले का आनंद भी ले रहे थे. छोटे बच्चे घोड़ा पर चढ़ कर मनोरंजन किया, तो युवा वर्ग के लोग ब्रेक डांस व चरखा का आनंद लेने में लगे थे. चुनुमुन नामक दुमुहुआ बच्चा को देखने के लिए भी लोगो की हुजूम उमड़ रही थी. मौत का कुआं, स्टार सर्कस मेले का मुख्य आकर्षक रहा.
न्यास समिति के सदस्य कर रहे सहयोग
मेले में भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति व प्रशासन की ओर से व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. होमगार्ड के जवान के साथ-महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति भी मेले में की गयी है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए न्यास समिति भी भरपुर प्रयास की है. मंदिर के बाहर समिति की ओर से टेंट लगाया गया है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजावट भी की गयी है. सीसीटीवी कैमरे से मेले में आये सभी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है.
ब्रेक डांस पर चढ़ा दो न भैया…
अंबा. ब्रेक डांस पर चढ़ा दो न भैया, मौत का कुआं दिखा दो मम्मी, फोकचा खिला दो न पापा. छोटे बच्चों के इस तरह के मधुर आवाज मेले में सुनने को मिल रही है. मेले में आया हर बच्चा अपने साथ आये अभिभावक से कोई न कोई जीद करता दिख रहा है. मां की पूजन के बाद महिलाओं का रूझान मीना बाजार की ओर बना है. बच्चे वहां भी खिलौने खरीदने का हठ कर रहे है. विदित हो कि मां सतबहिनी के प्रांगण में वर्षों से आर्द्रा मेला लगता है. आर्द्रा नक्षत्र के इस मेले का काफी महत्व है और दर्शन पूजन के लिए यहां लाखों लोग पहुंचते है.
उचक्के ने महिला की उड़ायी चेन
मेले में उमड़ी भीड़ का लाभ अपराधी प्रवृत्ति के लोग उठाने लगे है. रविवार को भीड़ का फायदा उठा कर अपराधी मेले में महिलाओं के गले से चैन उड़ा लिया. इससे मेले में आएं अन्य लोग भी सहम गये हैं. हालांकि मेले में इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों पर पुलिस की नजर है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्त में लिया है और पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला से पूछताछ की जा रही है. उसके पास से कोई समान बरामद नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें