नवादा (सदर) : नगर थाने की पुलिस ने शहर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम के उत्तर स्थित मुहल्ले में कुछ लोगों द्वारा शराब बनाये जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी. परंतु कुछ भी हाथ नहीं लगा. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी व सब इंस्पेक्टर आरके शर्मा के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मियों ने कई घरों में तलाशी ली.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ घरों में देशी शराब बनायी जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आधे घंटे से अधिक समय तक कई घरों की तलाशी ली, परंतु कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस की छापेमारी से आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी.