दरभंगा : पूर्व विधायक सह वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता महेंद्र नारायण झा नहीं रहे. रविवार की दोपहर दरभंगा में उनका निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. मधुबनी जिला के लदनियां थाना क्षेत्र के महथा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. राजलाल झा के सबसे छोटे बेटे महेंद्र नारायण झा कांग्रेस के समिर्पत कार्यकर्ता रहे. खजौली विधानसभा से 1972 में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार विधानसभा गये. फिर 1980 से 85 तक बाबूबरही विधानसभा से विधायक रहे.
बाबूबरही को मधुबनी जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले पिपरा घाट पुल के निर्माण में इनके योगदान को लेकर आज भी चर्चाएं होती हैं. 1971 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जयनगर संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़े. संगठन को मजबूत करने में लगातार लगे रहे. सक्रिय राजनीति से अलगबाकी