17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी मुखिया संघ के अध्यक्ष बने रामवृक्ष

पुपरी : स्थानीय डाकबंगला के सभागार में रविवार को प्रखंड के मुखियाओं की बैठक माधुरी कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विचार-विमर्श के बाद प्रखंड मुखिया संघ का गठन किया गया. इससे पूर्व मुखियाओं ने समर्थन के लिए वोटरों के प्रति आभार व्यक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से रामवृक्ष राय को अध्यक्ष, माधुरी कुमारी को […]

पुपरी : स्थानीय डाकबंगला के सभागार में रविवार को प्रखंड के मुखियाओं की बैठक माधुरी कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विचार-विमर्श के बाद प्रखंड मुखिया संघ का गठन किया गया. इससे पूर्व मुखियाओं ने समर्थन के लिए वोटरों के प्रति आभार व्यक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से रामवृक्ष राय को अध्यक्ष, माधुरी कुमारी को उपाध्यक्ष, महफूज आलम उर्फ नन्हें को सचिव व रामाशंकर साह को कोषाध्यक्ष चुना गया.

मुखियाओं ने पंचायत व प्रखंड के विकास का संकल्प व्यक्त किया. अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोग एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे थे जो चुनाव समाप्त होने के साथ हीं समाप्त हो गया. अब हम सब लोग मिलजुल कर पंचायत के विकास का कार्य करेंगे. मौके पर मुखिया क्रमश: संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह, राजदेव राय, नीरो देवी, कमज जहां, जवाहर साह, माधो राम, शबनम प्रवीण, सरिता कुमारी, रामप्यारी देवी के अलावा नफीस अहमद खां, छोटे राय, विनोद राय व रामजन्म मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें