खगड़िया : प्रभात खबर मैनेजमेंट एण्ड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा रविवार को हुई. जेएनकेटी इंटर स्कूल के सभागार में परीक्षा 11 बजे शुरू हुई. परीक्षा दो बजे तक चली. केंद्राधीक्षक जेएनकेटी के प्रचार्य प्रभाष चंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई. परीक्षा में लगभग पांच दर्जन छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा […]
खगड़िया : प्रभात खबर मैनेजमेंट एण्ड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा रविवार को हुई. जेएनकेटी इंटर स्कूल के सभागार में परीक्षा 11 बजे शुरू हुई. परीक्षा दो बजे तक चली. केंद्राधीक्षक जेएनकेटी के प्रचार्य प्रभाष चंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई. परीक्षा में लगभग पांच दर्जन छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा में वैसे अभ्यर्थी शामिल हुए जिन्होंने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया था.
इधर वीक्षक सिमेज के अमित कुमार ठाकुर ने अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड की जांच की. अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लैपटॉप, टैब, स्मार्ट वॉच आदि परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने से रोक लगा दिया.
तीन घंटे की हुई परीक्षा : स्कॉलरशिप टेस्ट तीन घंटे तक हुई़ टेस्ट में कुल 250 अंकों के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे गये. मतलब कि छात्र को हर प्रशन के लिए चार जवाब दिये गये थे. जिनमें से एस उचित जवाब का चयन करना था. अंग्रेजी व मैथ 100-100 नंबर के थे. अंगेजी में ग्रामर व कंप्रीहेन्सिव से सारे प्रश्न थे. रिजनिंग 50 अंकों की थी. रिजनिंग में वर्ड मिनिंग व वाक्य से 20 अंक, पैसेज से 10 अंक, एप्टीच्युड से 10 अंक तथा इंडीविजुअल एप्टीच्यूड से 10 अंक के सवाल पूछे गये थे.