11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार-जीत पर ध्यान न दें, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें : डीएम

पांच दिवसीय प्रतियोगिता . रंगारंग कार्यक्रम के बीच जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ गुब्बारा उड़ा हुआ कार्यक्रम का उद‍्घाटन आरा : कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पांच दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय एवं महिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा प्रायोजित यह प्रतियोगिता जिला प्रशासन […]

पांच दिवसीय प्रतियोगिता . रंगारंग कार्यक्रम के बीच जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ

गुब्बारा उड़ा हुआ कार्यक्रम का उद‍्घाटन
आरा : कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पांच दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय एवं महिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा प्रायोजित यह प्रतियोगिता जिला प्रशासन ने आयोजित किया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन कर एवं गुब्बारा उड़ा कर किया.
जिलाधिकारी डॉ यादव ने प्रतिभागियों की हौसला- अफजाई करते हुए कहा कि आप अनुशासनपूर्वक खेल भावना के साथ खेलें. हार-जीत पर ध्यान नहीं दें, बल्कि आप हर काम हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करें. आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त इनायत खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं मंच का संचालन ओम प्रकाश पाल सहायक शिक्षक, यादव विद्यापीठ, आरा ने किया. सांस्कृतिक दल की बच्चियों द्वारा स्वागत गान और आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती कावेरी, नागेंद्र पांडेय के साथियों ने सकारात्मक सहयोग किया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, परशुराम पांडेय, शिव नारायण पाल, प्रो यशवंत सिंह, चुन्नी मैडम, प्रो कमलानंद सिंह, श्रीकांत पांडेय आदि गण्यमान्य सहित हजारों की संख्या में छात्र, नवजवान व अन्य दर्शकों की भारी भीड़ थी.
उद्घाटन सत्र में निम्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित
कबड्डी : बालक वर्ग में अपने-अपने ग्रुप में विजेता रहे उवि, दियारा कारनामेपुर, प्लस टू अगिआंव, पियरो, डीके कार्मेल, आरा, उवि, उदवंतनगर, उवि बिहटा, प्लस टू उवि छोटी सासाराम एवं एसबी स्कूल आरा.
कबड्डी बालिक वर्ग में अपने-अपने ग्रुप में विजेता रहे कस्तूरबा बालिका विद्यालय, बिहिया, उवि, बरवरियां, उवि, मलउर, उवि, सिकरहटा, उवि, मसाढ़, सरयू विद्या मंदिर, सिमरांव एवं प्रोजक्ट हाइ स्कूल, जितौरा.
बैडमिंटन : बालक वर्ग में डीएवी धनपुरा आरा – विजेता, सेमरांव उवि- उप विजेता तथा कैथोलिक उवि, आरा-तृतीय रहा. वहीं बालिका वर्ग में कैथोलिक उवि, आरा-विजेता, प्लसू टू उवि, आमत-उपविजेता तथा प्लस टू उवि, गाजियापुर- तृतीय रहा.
एथलेटिक्स : ऊंची कूद बालक वर्ग में उपेंद्र कुमार सहनी, उवि करनामेपुर- प्रथम, नंदलाल सिह, हाइ स्कूल पवना- द्वितीय, कल्लू कुमार, हाइ स्कूल गढ़नी- तृतीय रहे. वहीं बालिका वर्ग में गुंजन कुमारी, हाइ स्कूल सरथुआं- प्रथम, कविता कुमारी, अमिरचंद हाइ स्कूल आरा- द्वितीय रहे.
गोला फेंक बालक वर्ग में अभिषेक कुमार, उवि, करारी- प्रथम, देवानंद कुमार, उवि, बेलपुर- द्वितीय तथा अमित कुमार, उवि, कसाब- तृतीय रहे.
खो-खो : बालक वर्ग में अांबेडकर आवासीय विद्यालय ने उवि सिकरहटा को एक पाली में तीन अंकों से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में नेमीचंद शास्त्री कन्या विद्यालय, आरा ने निहाल पांडेय सिकरौल को सात अंकों से पराजित कर अगले सत्र में प्रवेश किया.
वॉलीबॉल : बालक वर्ग में उवि, चांदी ने प्लस टू विद्यालय, बिहिया को सीधे सेटों में पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में डॉ नेमीचंद शास्त्री विद्यालय, आरा ने जैन कन्या पाठशाला, आरा को लगातार सेट में पराजित किया.
अंत में जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह नौ बजे से अपने-अपने निर्धारित खेल स्थलों पर प्रतियोगिताएं होंगी.
खेल प्रतियोगिता का उद‍्घाटन करते डीएम, जॉ पॉल्स स्कूल द्वारा पासिंग परेड में ड्रम बजातीं व गीत प्रस्तुत करतीं छात्राएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें