25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म तरावीह पर मिलादुन्नबी का आयोजन

हसनपुरा (सीवान) : हसनपुरा पंचायत स्थित बड़ी मस्जिद (जामा मस्जिद) में 27 रमजान उल मुबारक को हाफिज अली नवाज साहब ने तरावीह खत्म की. इसके बाद जश्ने महफिले मिलादुन्नबी का प्रोग्राम बड़े ही एहतेमाम से मनाया गया. इसमें हाफिज वजीर आजम ने नातिया कलाम बड़े ही निराले अंदाज में सुनाया जिससे हाजरी महफिल झूम उठे. […]

हसनपुरा (सीवान) : हसनपुरा पंचायत स्थित बड़ी मस्जिद (जामा मस्जिद) में 27 रमजान उल मुबारक को हाफिज अली नवाज साहब ने तरावीह खत्म की. इसके बाद जश्ने महफिले मिलादुन्नबी का प्रोग्राम बड़े ही एहतेमाम से मनाया गया. इसमें हाफिज वजीर आजम ने नातिया कलाम बड़े ही निराले अंदाज में सुनाया जिससे हाजरी महफिल झूम उठे.

साथ ही मौलाना हबीबुर्रहमान साहब व सैयद मौलाना नाहिद अहमद ने बताया कि सभी लोग अल्लाह के बताये रास्ते पर चलें. यह महीना रहमतों व बरकतों का है. वहीं पहला रमजान से लेकर खत्म तरावीह नबी अहमद साहेब (सेक्रेटरी) की देखरेख में संपन्न हुई. इस अवसर पर वसीम अहमद, इबरार इमाम, तनवीर आलम, रजा, मो शहाबुद्दीन, शारीक इमाम, कमरुद्दीन, मंसूर आलम, इकबाल आलम, इस्माइल मियां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें