13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जेंटीनी प्रशंसकों ने मेस्सी से राष्ट्रीय टीम में वापसी का किया आग्रह

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) : लियोनल मेस्सी के सैकडों प्रशंसक बारिश के बावजूद अर्जेंटीना की राजधानी में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने रैली में इस फुटबाल स्टार से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की गुजारिश की गयी. मेस्सी ने पिछले हफ्ते अमेरिका में कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में चिली से पेनल्टी शूटआउट में हारने के […]

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) : लियोनल मेस्सी के सैकडों प्रशंसक बारिश के बावजूद अर्जेंटीना की राजधानी में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने रैली में इस फुटबाल स्टार से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की गुजारिश की गयी. मेस्सी ने पिछले हफ्ते अमेरिका में कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में चिली से पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम छोडने का फैसला किया था. सोशल मीडिया पर लोग मेस्सी के समर्थन में हैं जबकि खेल हस्तियों, कलाकारों और राजनेताओं ने इस फुटबाल स्टार से टीम में वापसी का आग्रह किया है. शहर में लगे बिलबोर्ड और साइनबोर्ड उन्हें टीम में वापसी का आग्रह कर रहे हैं.

ठंड और बारिश के कारण शहर में सैकडों प्रशंसक ही मौजूद रहे जबकि यहां हजारों लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद थी. तेरह वर्ष की उम्र में बार्सिलोना से जुडने वाले मेस्सी को अर्जेंटीना में काफी आलोचनाओं का सामना करना पडा क्योंकि वह देश को कोई भी बडा खिताब नहीं दिला सके हैं जबकि बार्सिलोना को उन्होंने कई सफलतायें दिलायी हैं. ब्यूनस आयर्स में रैली के दौरान एक प्रशंसक हर्नान सांचेज ने कहा, ‘मेस्सी इतिहास का, अर्जेंटीना और अंतरराष्ट्रीय फुटबाल, का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी है. मुझे नहीं लगता कि हमें अगले हजारों वर्षों में उस जैसा कोई अन्य देखने को मिलेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें