पंचायत चुनाव. चांदपुर में पंचायत समिति की दो सीटों पर 55 फीसदी मतदान
Advertisement
21 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद
पंचायत चुनाव. चांदपुर में पंचायत समिति की दो सीटों पर 55 फीसदी मतदान चांदपुर में पंचायत समिति सदस्य की दोनों सीटों के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में 55 फीसदी मतदान हुआ. दोनों सीटों के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. चांदपुर पूर्वी पंचायत में 52 प्रतिशत व पश्चिमी में 59 प्रतिशत मत पड़े. […]
चांदपुर में पंचायत समिति सदस्य की दोनों सीटों के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में 55 फीसदी मतदान हुआ. दोनों सीटों के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. चांदपुर पूर्वी पंचायत में 52 प्रतिशत व पश्चिमी में 59 प्रतिशत मत पड़े. इसके साथ ही दोनों क्षेत्रों के 21 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गयी.
जगदीशपुर : मतदान के दौरान कुछ जगह छोड़ कर कहीं भी मतदाताओं की कतार नजर नहीं आयी. मतदाता एक एक कर आते रहे और अपने मत को डाल कर निकलते रहे. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से अधिक मतदान कर्मी और पुलिस ही नजर आ रहे थे. मतदाताओं में मत डालने का उत्साह भी कुछ खास नजर नहीं आ रहा था. सुबह ही जब मतदान कार्य प्रारंभ हुआ तो मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही. दिन चढ़ने के साथ भी मत डालने के रफ्तार में कोई खास वृद्धि नहीं हुई. कई बार तो बारिश ने भी व्यवधान उत्पन्न हुआ. लेकिन मतदान समाप्ति तक 55 प्रतिशत मतदान हो गया.
मतदान के दौरान कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
मतदान के दौरान सुरक्षा के लिये चाक चौबंद व्यवस्था थी. कहीं से भी किसी बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत नजर नहीं आयी. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी लगातार विभिन्न बूथों पर गश्त करते नजर आ रहे थे. सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पोलिंग मजिस्ट्रेट भी सभी बूथों की निगरानी कर रहे थे. इसके अलावा निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता व जगदीशपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा भी विभिन्न बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे. शाम को निर्धारित समय पर मतदान कार्य संपन्न होने के बाद सभी मतपेटियों को प्रखंड ट्रायसम भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम में कई प्रत्याशियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया.
कहते हैं निर्वाची पदाधिकारी
निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि मतदान में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है. चार जुलाई को मतगणना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement