10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों ने रात्रि प्रहरी को पीट कर अधमरा किया

गंभीर हालत में पहले भागलपुर, फिर पटना किया गया रेफर कहलगांव : कहलगांव बाजार में शुक्रवार की देर रात दो उचक्कों ने रात्रि प्रहरी कपिल बहादुर को लाठी से पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. खून से लथपथ कपिल किसी तरह भाग कर स्टेशन चौंक पहुंचा और वहां बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय […]

गंभीर हालत में पहले भागलपुर, फिर पटना किया गया रेफर

कहलगांव : कहलगांव बाजार में शुक्रवार की देर रात दो उचक्कों ने रात्रि प्रहरी कपिल बहादुर को लाठी से पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. खून से लथपथ कपिल किसी तरह भाग कर स्टेशन चौंक पहुंचा और वहां बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कहलगांव पुलिस को दी. बेहोशी की हालत में उसे कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद रात लगभग दो बजे उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया. उसकी गंभीर हालत देख शनिवार की दोपहर भागलपुर से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घायल के सिर में गंभीर चोट आयी है.
अधिक खून निकल जाने के कारण उसकी हालत नाजुक हो गयी है. जानकारी के अनुसार कपिल बहादुर नेपाल के पोखरा का निवासी है. वह पिछले तीन साल से कहलगांव बाजार में रात्रि प्रहरी का काम कर रहा है. स्टेशन चौंक से थोड़ी दूर पर शहर के चौधरी टोला के दो उचक्कों ने पहले उससे हाथापाई की. वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत भी करा दिया. बाद में दोनों उचक्के फिर आये और कपिल को लात-घूंसे व लाठी से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके भतीजा कमल बहादुर, घटना की खबर सुन कर गोड्डा से आये उसके भाई राजेंद्र बहादुर व साढ़ू ने बताया की किसी तरह पैसे का जुगाड़ कर कपिल को पटना ले जा रहे हैं. डाॅक्टर ने कहा है कि उसकी स्थिति काफी नाजुक है. वह अब भी बेहोश है. सिर में गंभीर चोट है. कपिल की हाल ही में शादी हुई है. उसे एक साल का बेटा है. पत्नी व बेटा पोखरा ( नेपाल ) में ही रहते हैं. वह कहलगांव में अपने भतीजा के साथ रह कर रात्रि प्रहरी का काम करता है. कहलगांव के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोनों उचक्कों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें