19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात्रि गश्त में रहें थाना प्रभारी

निर्देश . रात में कम से कम गश्ती दल के साथ दो घंटे रहें भागलपुर : अब देर रात को भी शहर वासी निर्भीक होकर आ-जा सकेंगे. सभी थाना क्षेत्र में रात को मुख्य चौक से लेकर गली-मोहल्ले में भी पुलिस गश्ती करेगी. गश्ती दल की अगुवायी सिर्फ जेएसआइ और एसआइ ही नहीं करेंगे, बल्कि […]

निर्देश . रात में कम से कम गश्ती दल के साथ दो घंटे रहें

भागलपुर : अब देर रात को भी शहर वासी निर्भीक होकर आ-जा सकेंगे. सभी थाना क्षेत्र में रात को मुख्य चौक से लेकर गली-मोहल्ले में भी पुलिस गश्ती करेगी. गश्ती दल की अगुवायी सिर्फ जेएसआइ और एसआइ ही नहीं करेंगे, बल्कि उस क्षेत्र के थाना प्रभारी भी करेंगे. वरीय आरक्षी अधीक्षक ने इसे अनिवार्य बना दिया है. हर थाना प्रभारी हर दिन रात्रि में थाना की पुलिस के साथ गश्ती में निकलेंगे. देर रात के इस गश्ती में कम से कम थाना प्रभारी दो से तीन घंटे रहेंगे. अभी रात्रि गश्ती के दौरान थाना प्रभारी के रहने की अनिवार्यता नहीं है. एसएसपी के निर्देश के बाद थाना प्रभारियों को हर हाल में गश्ती करनी पड़ेगी.
हर थाना को निर्देश
एसएसपी मनोज कुमार ने यह निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. सभी थाना प्रभारी को कहा गया कि आप अपने थाना क्षेत्र में हर हाल में गश्ती करें. उन्होंने यह भी कहा है थाना क्षेत्र के दौरान अपराधियों पर विशेष नजर रखें. गश्ती सुनसान इलाके में करें, जहां रात को राहगीर का आवागमन रहता है. थाना प्रभारी गश्ती के दौरान यह भी ध्यान रखें कि रात को आने वाले राहगीर अगर गश्ती दल से अपनी कोई समस्या बताये तो उसका निवारण किया जाये.
अनिवार्य रूप से हो हर दिन गश्ती
हर दिन गश्ती समय पर और सही तरीके से हो इसको वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनिवार्य कर दिया है. गश्ती नहीं होने पर कार्रवाई के संकेत भी दिये हैं. साफ तौर पर कहा गया है कि रात्रि गश्ती को इसलिए है क्योंकि रात को होनेवाले अपराध को रोका जा सके.
हर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती में थाना प्रभारी भी गश्ती में रहेंगे. इसको अनिवार्य कर दिया गया है. गश्ती में थाना प्रभारी गश्ती करेंगे और रिपोर्ट के बारे में जानकारी देंगे. यह इस लिए किया गया है कि गश्ती के दौरान वे सही तरीके से गश्ती दल को सही दिशा दे सकें. गश्ती हर हाल में होगी.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें