14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलग रही थी दुश्मनी की आग

वर्चस्व की लड़ाई. छह महीने से चल रहा था डराने-धमकाने का सिलसिला मोतिहारी : शहर में वर्चस्व को लेकर अपराधियों के गुट आमने-सामने है. अपराधियों के आपस में टकराहट का नतीजा शहर में अबतक छह घटनाएं हो चुकी हैं. पहले डराने-धमकाने के लिए एक-दूसरे पर फायरिंग का दौड़ चला. पुलिस ने फायरिंग को सीरियस नहीं […]

वर्चस्व की लड़ाई. छह महीने से चल रहा था डराने-धमकाने का सिलसिला

मोतिहारी : शहर में वर्चस्व को लेकर अपराधियों के गुट आमने-सामने है. अपराधियों के आपस में टकराहट का नतीजा शहर में अबतक छह घटनाएं हो चुकी हैं. पहले डराने-धमकाने के लिए एक-दूसरे पर फायरिंग का दौड़ चला. पुलिस ने फायरिंग को सीरियस नहीं लिया, जिसका नतीजा शनिवार सुबह गैंगवार हो गया. अपराधी इस बार डराने नहीं, बल्कि दुश्मन केशव को मौत के घाट उतारने आये थे. उसके सिर व बाह में गोली लगी है.
फिलहाल उसको पटना के पारस अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. अपराधियों के बीच टकराहट छह महिना पहले छतौनी चौक स्थित एक मीट-भूजा की दुकान से शुरू हुआ. वहा राम-सलाम नहीं करने पर एक गुट के बदमाशों ने दूसरे गुट के बदमाशों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
मामला थाना तक पहुंचा. एफआइआर दर्ज हुआ, लेकिन मामूली मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने दिलचस्पी नहीं ली. कुछ दिन बाद यानी जनवरी में मार खाने वाले गुट के एक बदमाश पर फिर अटैक हुआ. स्पोर्ट्स क्लब के पास बदमाशों ने डराने के लिए उसपर गोली चलायी. उसके बाद डराने-धमकाने व अपने को बड़ा दिखाने का सिलसिला रफ्तार पकड़ लिया.
लड्डु को व्हाट्सएप मैसेज भेज किया जा रहा था चैलेंज : अपराधियों की आपसी दुश्मनी में शातिर लड्डु मियां की भाभी अफसाना खातून को गोली मारी गयी. प्राथमिकी अगरवा के ओमप्रकाश ठाकुर, पुत्र रवि कुमार ठाकुर व बंजरिया सिंघिया के राजकुमार महतो पर दर्ज हुई. इससे पहले आमप्रकाश ठाकुर व रवि कुमार की कार पर छतौनी में फायरिंग की गयी थी. उसमें रवि कुमार ने लड्डु मियां सहित अन्य अज्ञात पर एफआइआर दर्ज कराया था. सूत्र बताते है कि लड्डु मियां की भाभी को गोली मारने की घटना के बाद केशव द्वारा लड्डु के व्हाट्स-एप पर मैसेज भेज चैलेंज किया जा रहा था. इसके कारण दुश्मनी की आग और भड़क गयी थी.
एक -दूसरे पर कर रहे थे फायरिंग परिवार वाले भी थे टारगेट पर
शांतिपुरी चौक पर देखा गया था लड्डु
केशव को सबक सिखाने के लिए लड्डु पागलों की तरह उसके पीछे लगा था. स्थानीय लोग बताते है कि शुक्रवार को लड्डु मियां व उसके शागि र्द तीन-चार बाइक से शांतिपुरी चौक पर आये थे. कुछ देर रूकने के बाद फिर वापस लौट गये.केशव शांतिपुरी मुहल्ला में ही रहता है. चौक पर उसका उठना-बैठना है.सूत्र बताते है कि लड्डु अपने सार्गिदों के साथ शांतिपुरी चौक पर शुक्रवार को केशव की खोज में ही आया था,लेकिन उसके आने की भनक केशव को लग गयी. वह शुक्रवार को शांतिपुरी चौक पर नहीं आया.
पहले एक साथ थे, अब तीन गुट में बंटे
अपराधियों को जानने वाले बताते है कि श्रीकृष्ण नगर गैंगवार के आरोपियों का तीन गुट हो चुका है. पहले विकास सिंह अगल होकर अपना गिरोह बनाया. उसके गिरोह में केशव कुमार, राहुल शर्मा, सहित अन्य लोग शामिल हो गये.
केशव पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 204/15 (मारपीट व रंगदारी ) में उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित हो चुका है. वहीं नगर थाना में ही मारपीट को लेकर कांड संख्या 215/15, छतौनी में लड्डु की भाभी अफसाना खातून को गोली चलाने में कांड संख्या 104/16, नगर थाना कांड संख्या 133/15 एक व्यक्ति के घर पर चढ फायरिंग करने सहित अन्य मामले उसके विरुद्ध दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें