10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ धराया

कार्रवाई. कारोबारी के घर पुिलस छापेमारी बैरगनिया के मुसाचक का रहनेवाला है महेंद्र रीगा : गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद व सहायक अवर निरीक्षक मकसूद खान ने थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रामप्रताप महतो के घर के समीप से लावारिस अवस्था में पड़े 64 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. […]

कार्रवाई. कारोबारी के घर पुिलस छापेमारी

बैरगनिया के मुसाचक का रहनेवाला है महेंद्र
रीगा : गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद व सहायक अवर निरीक्षक मकसूद खान ने थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रामप्रताप महतो के घर के समीप से लावारिस अवस्था में पड़े 64 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. बाद में कारोबारी भी पकड़ा गया.
जब्त शराब में रॉयल स्टेज 750 एमएल का 50 पीस, 180 एमएल का 75 पीस, ब्लेंडर प्राइड 180 एमएल का 30 पीस व गोल्डेन ओक 180 एमएल का 44 पीस शामिल है. पकड़ा गया व्यक्ति महेंद्र महतो बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव का रहनेवाला है. पुलिस की पूछताछ में उसने सब कुछ उगल दिया. बताया गया है
कि महेंद्र बैरगनिया से बस से शराब लेकर सीतामढ़ी आ रहा था. उसे खबर मिल गयी कि पुलिस किसी जगह वाहन चेकिंग कर रही है. तब महेंद्र ने गणेशपुर में सड़क किनारे शराब को उतार लिया और वह एक पेड़ पर चढ़ कर लकड़ी तोड़ने लगा, ताकि लोगों को उस पर शक न हो. ग्रामीणों ने लावारिस अवस्था में पड़े शराब के बारे में पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष तुरंत पहुंचे.
पूछताछ में ग्रामीणों ने कहा कि इस शराब से उन लोगों का कोई वास्ता नहीं है, तभी पुलिस की नजर पेड़ पर चढ़े महेंद्र पर पड़ी. पुलिस ने उससे पूछताछ की. वह पुलिस को चकमा देने की कोशिश किया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह व्यक्ति इस गांव का नहीं है, तब पुलिस का शक बढ़ गया और जब सख्ती से पेश आयी तो महेंद्र ने स्वीकार किया वह कैरियर का काम करता है. यह शराब बैरगनिया के मसहा नरोत्तम के श्याम कुमार व अनिल कुमार का है.
महिला व उसके वृद्ध ससुर को जख्मी किया : सीतामढ़ी . जिले के परिहार थाना क्षेत्र के मुसहरनीयां गांव में रास्ते पर पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय मो निजामुद्दीन शाह की पत्नी शहीरा खातून व उसके वृद्ध ससुर मो इजराइल शाह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
पीड़िता व उसके ससुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाना की पुलिस ने पीड़िता शहीरा खातून का बयान दर्ज किया है, जिसमें स्थानीय मुर्तुजा शाह, मुकशैद साह, मनावन शाह व मुबारक शाह समेत अन्य को आरोपित किया गया है.
64 लीटर विदेशी शराब बरामद
शराब फैक्टरी का खुलासा : सुप्पी . स्थानीय थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अख्ता गांव में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. ग्रामीण ईशा मोहम्मद के घर से पांच सौ ग्राम शराब, ढ़ाई किलो महुआ, सरसो तेल का खाली टीन, पाईप व शराब बनाने की सामग्री जब्त की गयी. हालांकि कि कारोबारी ईशा मोहम्मद फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.
शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार : मेजरगंज . गुप्त सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव के बांध पर छापामारी कर 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ खैरवा के महंग मांझी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें