छपरा(सारण) : चिकित्सकों को अपने पेशे से इतर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का प्रेरणा देने वाला दिवस है डॉक्टर्स डे. उक्त बातें डॉ अनिल कुमार ने संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर श्यामचक में डॉक्टर्स डे पर रोजेदारों के बीच वस्त्र का वितरण करते हुए कही. उन्होंने कहा कि डाॅ बीसी राय के जन्म दिवस को ही डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉ राय ने ही चिकित्सकों को पेशे से हटकर सामाज सेवा करने की राह दिखायी.
उन्होंने कहा कि पेशे से जुड़े कार्य के अलावा समाज के वंचित तबके व जरूरतमंदों की सेवा करना भी चिकित्सकों का सामाजिक दायित्व है. चिकित्सक आज के दौर में अपने सामाजिक दायित्वों को भूलते जा रहे हैं. ऐसे में डाॅ बीसी राय के विचारों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित तबके की सेवा करना ही डाॅ बीसी राय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.