सहरसा : बीते 18 जून को कृष्णा नगर वार्ड नंबर 22 से अगवा युवती को बरामद करने में पुलिस विफल रही है. शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा के नेतृत्व में शंकर चौक जाम कर डीबी रोड के आवागमन को पूर्णत: बाधित कर दिया.
आक्रोशित लोग लड़की की सकुशल घर वापसी व आरोपी मो सादिक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन व उसके क्रियाकलाप के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की गयी. पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने कहा कि पुलिस बार बार मोहलत मांग रही है.
जबकि अपहृता की जिंदगी कसाई के हाथ में है. उन्होंने कहा कि पुलिस लड़की को शीघ्र बरामद करे. अन्यथा मंगलवार को बैठक कर बाजार बंद का आह्वान किया जायेगा. जाम को समर्थन दे रहे पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए क्या कर रही है. इस बात की जानकारी भी परिजनों को होनी चाहिए. पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद ने कहा इसके पूर्व भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है.
लेकिन प्रशासन में सजगता का अभाव है. सड़क जाम कर रहे लोगों ने शंकर चौक पर टायर जला कर भी प्रदर्शन किया. मौके पर संघ के भूपेंद्र प्रियदर्शी सहित शशि शेखर सम्राट, गौतम कुमार, विजय बसंत, कुश मोदी, बालेश्वर भगत, विनय कुमार झा, सुशील कुमार, शक्ति गुप्ता, संतोष गुप्ता, शंभुनाथ झा, अजित यादव, रौशन कुंवर, राहुल कुमार, श्यामल पोद्दार, आशीष टिंकु, राहुल झा, योगेश पिंटू, सुमित सोनू, गोविंद मिश्रा, विनय पाठक सहित अन्य मौजूद थे. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पहुंचे सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मंगलवार तक लड़की की बरामदगी नहीं होने पर आरोपी का घर कुर्क करने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया.