10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण के एक वर्ष में उजड़ गयीं तीन सड़कें

सीवान : सड़क निर्माण के एक वर्ष के अंदर ही पीसीसी सड़क उजड़ने लगी और शिकायत के बाद भी इस समस्या पर आज तक किसी अधिकारी का ध्यान तक नहीं गया. नगर की नई बस्ती, महादेवा में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना व सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बनी पीसीसी सड़क जर्जर हो जाने से […]

सीवान : सड़क निर्माण के एक वर्ष के अंदर ही पीसीसी सड़क उजड़ने लगी और शिकायत के बाद भी इस समस्या पर आज तक किसी अधिकारी का ध्यान तक नहीं गया. नगर की नई बस्ती, महादेवा में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना व सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बनी पीसीसी सड़क जर्जर हो जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
सड़क बनने के ही कुछ दिनों के बाद पीसीसी सड़क टूटने लगी. लेकिन, आज तक इसकी मरम्मत नहीं हो सकी. इसको लेकर मुहल्ले के लोगों ने विभाग से शिकायत की. लेकिन आज तक मरम्मत नहीं हो सकी. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंर्तगत नई बस्ती, मालवीय नगर में संजय सिंह के घर से शकलदेव सिंह घर तक सड़क का निर्माण हुआ है.
सड़क बनने के बाद पूर्वी छोर पर सड़क धंस गयी है और सड़क टूटने लगी है. सड़क 450 फुट बनायी गयी है. इसमें लगभग पांच लाख रुपये खर्च हुए हैं. वहीं, दूसरी सड़क मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत नगर पर्षद क्षेत्र के अधीन वार्ड नंबर 17 में बनी है. इसमें लगभग 24 लाख रुपये खर्च हुए हैं, जो सिटी मंटेशवरी हॉस्टल से कामेश्वर सिंह के घर तक बनी हुई है. इसके साथ ही वार्ड पार्षद अभिनव कुमार रानु के घर के समीप बने पीसीसी सड़क भी जर्जर हो गयी है.
तीनों सड़कों की मरम्मत के लिए लोगों ने कई बार अावाज उठायी, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका. सड़क के साथ साथ नाला निर्माण भी कराया गया है. यह समस्या लगभग छह माह से बनी हुई है. लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. कई बार लोग आने-जाने के दौरान ठेस लगने से घायल हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें