9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कार पाकर गद्गद हुए पाठक

उत्साह : प्रभात खबर ने बांटे ‘होली में भर लो झोली’ के उपहार, िवतरण केंद्र पर उमड़ी भीड़ बख्तियारपुर : इस होली भर लो झोली उपहार योजना के तहत शुक्रवार को शीलभद्र याजी नगर स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में पाठकों के बीच प्रभात खबर की ओर से उपहार का वितरण किया गया. इस दौरान किसी […]

उत्साह : प्रभात खबर ने बांटे ‘होली में भर लो झोली’ के उपहार, िवतरण केंद्र पर उमड़ी भीड़
बख्तियारपुर : इस होली भर लो झोली उपहार योजना के तहत शुक्रवार को शीलभद्र याजी नगर स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में पाठकों के बीच प्रभात खबर की ओर से उपहार का वितरण किया गया. इस दौरान किसी को पंखा तथा किसी को मोबाइल के साथ ही कूपन जमा करनेवाले प्रत्येक पाठक को कुछ- न- कुछ उपहार जरूर मिला . पाठक उपहार पाकर गद्गद थे.
बाढ़. बाढ़ में प्रभात खबर ने शुक्रवार को इस होली, भर लो झोली ऑफर के तहत अपने पाठकों के बीच उपहार का वितरण किया. कूपन स्क्रैच करते उपहार मिलने की सूचना पर पाठक उत्साहित हो उठे. लोगों ने कहा िक प्रभात खबर की खबरें िवश्वसनीय होतीं हैं. इसके हर पेज की साज-सज्जा अच्छी होती है.
फतुहा के अजीत को मिला मिक्सचर ग्राइंडर : फतुहा. स्थानीय वाणी पुस्तकालय के सभागार भवन में शुक्रवार को प्रभात खबर खबर द्वारा चलाये जा रहे कूपन काटो चिपकाओ और पाओ निश्चित इनाम के तहत ‘होली में भर लो झोली’ के तहत फतुहा, दनियावां एवं खुसरूपुर सैकडों पाठकों को स्टाल लगाकर उपहार बांटे. इसमें फतुहा के सोनारू निवासी छात्र अजीत कुमार को मिक्सचर ग्राइंडर मिला, जिसे पाकर वह काफी खुश हुआ.
वहीं बाल्टी, टब, पानी की बोतलें, कुरसी एवं अन्य उपहार भी पाठकों को बांटे गये. मौके पर प्रभात खबर के इंद्रमणी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, श्याम सुंदर केसरी, सुधीर कुमार सिंह, एजेंट ज्योति कुमार सिंह, हॉकर विश्वनाथ कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, रोशन कुमार, विक्रम कुमार, मिंटु कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें