वारदात. बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को िदया अंजाम
मोकामा : पीएनबी बैंक और डाकघर से रुपये निकाल कर घर आ रही महिला से बदमाशों ने चार लाख 80 हजार रुपये छीन लिये. लूट की घटना मोकामा थाना अंतर्गत मोकामा स्टेशन रोड की है.
मोलदियार टोला निवासी श्रीकांत शर्मा जमीन खरीदने के लिए बैंक व डाकघर से रुपये निकाल कर पत्नी सुनीती देवी के साथ घर मोलदियार टोला जा रहे थे. डाक बंगला मोड़ के पास पत्नी को सारे रुपये देकर श्रीकांत शर्मा वापस स्टेशन चले गये तथा उनकी पत्नी रुपयों से भरा थैला लेकर अपने घर जाने लगी. थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही दुर्गा स्थान के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनीती देवी के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और भाग गये. महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर निकल चुके थे. महिला द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तंग गलियों का फायदा उठाकर बदमाश निकल भागे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी तथा तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहींमिल सका. दिनदहाड़े बीच शहर मेंलूट की घटना होने से स्थानीय लोग हतप्रभ हैं. पीड़ित दंपती ने मोकामाथाना में लूट का मामला दर्ज कराया है.सुनीती देवी ने बताया कि उन्होंने पहले बैक से दो लाख तीस हजार निकाले थे. इसके बाद डाकघर से दो लाख पचास हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे.
इधर चोरों ने शहरवासियों की उड़ा रखी है नींद
कमरे का ताला तोड़ कर पांच लाख की संपत्ति उड़ायी
बिहटा : थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. कमरे का ताला तोड़ कर पांच बॉक्स सहित कई सामान ले भागे चोर. घर के आगे बधार में उन बॉक्सों को तोड़ कर सारा सामान निकाल लिया.घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पहले महिलाओं को हुई.इसके बाद सभी पुरुष सदस्य भागे -दौड़े कमरे में पहुंचे .
चोरों ने जेवरात व नकद वाला बॉक्स चुरा लिया था. ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, तो चोरी गये बॉक्से खेतों में टूटे हुए मिले . इस बाबत पीड़ित जीतन राय ने बताया की उसकी पत्नी, पोतोहू तथा बेटी के जेवर, जो करीब चार लाख के थे, चोरों ने चुरा लिये .
शृंगार बॉक्स में 80 हजार रुपये थे.घर में पानी की किल्लत को देखते हुए एक दिन पूर्व ही पैसे निकालकर लाये थे ताकि समरसेबल पंप लगा कर उसे दूर कर सकें. इस भीषण चोरी की घटना के बावजूद जीतन ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है.जीतन ने बताया कि उसके बड़े भाई आयेंगे उसके बाद हम निर्णय लेंगे.पुलिस ने बताया की घटना की शिकायत हमें नहीं मिली है, जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जायेगी.