17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकर में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन तीन को

रांची. पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन रविवार (तीन जुलाई) को कोकर स्थित ग्रैंड अोकेजन में होगा. इसमें पूरे राज्य से पिछड़ा वर्ग के सभी जाति/उपजाति के प्रतिनिधि शामिल होंगे. उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने होटल क्रेडल इन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में पिछड़ों के लिए 36 प्रतिशत […]

रांची. पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन रविवार (तीन जुलाई) को कोकर स्थित ग्रैंड अोकेजन में होगा. इसमें पूरे राज्य से पिछड़ा वर्ग के सभी जाति/उपजाति के प्रतिनिधि शामिल होंगे. उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने होटल क्रेडल इन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में पिछड़ों के लिए 36 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जायेगी. कहा कि राज्य में पिछड़ों की आबादी 56 प्रतिशत है.
लेकिन इस वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण मिलता है, जो काफी कम है. लालचंद महतो ने कहा कि महासम्मेलन में पिछड़ा वर्ग अपनी उपस्थिति से ताकत का प्रदर्शन करेगा. हम इसके निर्णय को मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी, तो हम आंदोलन करेंगे.
आरक्षण के अलावा महासम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के परिणात्मक आंकड़ों के लिए सरकार जनगणना शीघ्र कराने, पिछड़ा वर्ग वित्त निगम की स्थापना, पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राअों के लिए आवासीय स्कूलों व छात्रावासों की संख्या बढ़ाने, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, बिहार जैसे राज्यों की तर्ज पर आइआइटी अौर एमबीबीएस की पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों (पिछड़ा वर्ग) के लिए स्टाइपेंड की व्यवस्था करने पर भी चर्चा की जायेगी. इन मुद्दों के समाधान के लिए भी सरकार के समक्ष मांग रखी जायेगी. मौके पर डॉ गोपाल सोनी, राजकिशोर महतो, श्रीचंद प्रजापति, मुकेश कश्यप, राजेंद्र महतो, मुकेश कश्यप, दिलीप सोनी, ललिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें