9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमिट के लिए 15 तक आवेदन करें ऑटो चालक

आसनसोल : स्थानीय एमएसएम सुविधा केन्द्र में गुरुवार को ऑटो चालको की परमिट की समस्या को लेकर आरटीओ बोर्ड की बैठक हुयी. महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, अतिरिक्त जिला शासक( सामान्य) निखिल निर्मल, आरटीओ (बर्दवान) अबरार आलम, एआरटीओ मानस हलधर, आसनसोल सब डिवीजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सचिव राजू अहलूवालिया, एमवीआइ आदि उपस्थित थे. […]

आसनसोल : स्थानीय एमएसएम सुविधा केन्द्र में गुरुवार को ऑटो चालको की परमिट की समस्या को लेकर आरटीओ बोर्ड की बैठक हुयी. महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, अतिरिक्त जिला शासक( सामान्य) निखिल निर्मल, आरटीओ (बर्दवान) अबरार आलम, एआरटीओ मानस हलधर, आसनसोल सब डिवीजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सचिव राजू अहलूवालिया, एमवीआइ आदि उपस्थित थे.
अतिरिक्त जिलाशासक श्री निर्मल ने कहा कि प्रथम चरण में 74 रूटों के लिए के 1874 चालकों को परमिट दिया जायेगा. जिसके लिए पांच मार्च से 15 मार्च तक का समय दिया गया था. जिसमें करीब पांच सौ रूटों के लिए आवेदन जमा किये गये. जिसमें से 128 आवेदनों क ो तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है. इन समस्याओ को देखते हुए समयावधि 15 जुलाई तक की बढ़ायी गयी है. सभी ऑटो चालकों को 15 जुलाई तक आवेदन जमा करने को कहा गया. इसके लिए एआरटीओ को भी हर प्रकार से सहायता करने के निर्देश दिये गये हैं.
श्री अहलूवालिया ने कहा कि हैंड बिल बंगला, हिंदी तथा ऊदरू में बांटे जायेगे. माइकिंग के द्वारा भी ऑटो चालकों को आवेदन जमा करने का आग्रह किया जायेगा. इसके तहत ऑटो चालकों की 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें वाजिद हुसैन, मुहम्मद शकील अख्तर, राहुल चटर्जी, जंयत मुखर्जी, सुनील गोराई, परवेज अंसारी, मुहम्मद नसीरूद्दीन, सुकल्याण सेन, वलाई बनर्जी, करूणा लो, कैलाश राउत आदि शामिल है. इस कमेटी का काम ऑटो चालको की मदद करना है.
दस दिन के लिए आरटीओ से विशेष काउंटर बनाने का अनुग्रह किया गया. उनको नोटिस के प्रति सूचना को ऑटो चालको के साथ शेयर करने की सिफारिश की गयी. सोमवार को एआरटीओ कार्यालय के समक्ष एक हेल्प डेस्क बनाया जायेगा. यहां आवेदन भरने में ऑटो चालको को सहायता की जायेगी. 15 जुलाई तक सभी ऑटो चालकों को रूट परमिट के लिए आवेदन हर हाल में जमा कर देना है. सनद रहे कि एक अगस्त से अवैध ऑटो चालको पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें