13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र में शालीनता और अनुशासन जरूरी

जीजीपीएस में बाल संसद का आयोजन मेदिनीनगर : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि बचपन से ही बच्चे लोकतंत्र की महत्ता को समझें, इसके लिए बच्चों के दिल में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता लाने और उनके दिल में इसके प्रति सम्मान का भाव जगाने के लिए विद्यालय स्तर पर बाल संसद का आयोजन […]

जीजीपीएस में बाल संसद का आयोजन
मेदिनीनगर : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि बचपन से ही बच्चे लोकतंत्र की महत्ता को समझें, इसके लिए बच्चों के दिल में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता लाने और उनके दिल में इसके प्रति सम्मान का भाव जगाने के लिए विद्यालय स्तर पर बाल संसद का आयोजन होना जरूरी है, इससे बच्चों के दिलों में एक बेहतर भाव जागृत होगा.
क्योंकि बच्चे ही कल के भविष्य हैं. यदि स्कूल के जमाने से ही उन्हें लोकतंत्र के बारे में समझाया जायेगा, बताया जायेगा तो वह आगे चलकर नेतृत्व भी करेंगे, तो वह शालीनता और अनुशासन में रहेंगे. शालीनता और अनुशासन जरूरी है.
श्री नामधारी जमुने स्थित माता द्रोपदी सिंह नामधारी गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल संसद का उदघाटन करने के बाद समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं, उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वह सदन में अपने सवाल को शालीनता के साथ उठायें. अनुशासन के दायरे में रहें, लेकिन अभी यह देखा जाता है कि सवाल को लेकर सदन बाधित हो जाता है.
काम नहीं होता, लेकिन बाल संसद में विपक्ष की भूमिका निभा रहे बच्चों ने भी शालीनता के साथ सवाल उठाये, सदन बाधित नहीं हुआ. इसके माध्यम से एक बड़ा संदेश जाता है और बच्चों के दिल में लोकतंत्र के प्रति एक बेहतर भाव जागृत होता है. इस तरह का आयोजन सभी विद्यालयों में होना चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हो. बाल संसद में विद्यालय की रिमझिम, पूजा, नेहा, प्राची, प्रियंका, निशा निधि, छवि, रीतिका, करीना भारती आदि विद्यार्थियों ने अपनी भूमिका अदा की. स्पीकर की भूमिका विद्यालय के विद्यार्थी श्यामजी ने निभायी. बाल संसद में भाग ले रहे विद्यार्थियों ने संसद सत्र में किसी मुद्दे को लेकर किस तरह सवाल उठाया जाता है, उस पर कैसे शालीनता और अनुशासन में रहकर बहस हो, इसका भी चित्रण किया.
मौके पर राज्य के पूर्वमंत्री सुधा चौधरी, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, विद्यालय के प्राचार्य एमएस मंडल, प्रोफेसर सुभाषचंद्र मिश्रा, कवि हरिवंश प्रभात, उमेश कुमार पाठक रेणु, मिजा खलील बेग, प्रो विजय प्रसाद शुक्ला, वरीय शिक्षक पीपी गुप्ता, एसके सिंह, राकेश पांडेय, नंदिता बोस, रश्मि सिंह, अनिल पांडेय, सुशील कुमार तिवारी, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें