14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : दिसंबर में ली जायेगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

पटना : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) इस साल दिसंबर में होगी. बिहार बोर्ड इसकी तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग से आये प्रस्ताव पर बिहार बोर्ड मंथन कर रहा है और अगले एक से दो महीने में इसे अमली जामा पहनाया जायेगा. इस बार की टीइटी में सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. […]

पटना : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) इस साल दिसंबर में होगी. बिहार बोर्ड इसकी तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग से आये प्रस्ताव पर बिहार बोर्ड मंथन कर रहा है और अगले एक से दो महीने में इसे अमली जामा पहनाया जायेगा. इस बार की टीइटी में सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. टीइटी से पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं लेगा.
ये परीक्षाएं नवंबर तक खत्म कर ली जायेंगी. टीइटी मुख्य रूप से उन विषयों के लिए होगा, जिनके अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 दिसंबर, 2015 को ही शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में स्पेशल टीइटी लेने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने विज्ञान, गणित, अंगरेजी समेत उन सभी विषयों के लिए स्पेशल टीइटी लेने को कहा था, जिनके पद नियुक्ति प्रक्रिया में खाली रह जा रहे हैं.
इससे पहले 2011 में स्पेशल टीइटी हुआ था. उस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की ही वर्तमान में भी चल रही बहाली प्रक्रिया में नियुक्ति हो रही है, लेकिन एक साल बाद उनकी पात्रता भी खत्म हो जायेगी. ऐसे में बिहार बोर्ड कुछ विषयों के बजाय सभी विषयों के लिए भी टीइटी ले सकता है.
2011 में हुआ था स्पेशल टीइटी
बिहार में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेंड (बीएड-एमएड) के साथ-साथ टीइटी पास करना आवश्यक है. जो अभ्यर्थी टीइटी पास नहीं हैं, वे शिक्षक नहीं बन सकते हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने साल 2011 में पहली बार टीइटी का आयोजन किया था. सरकार ने हर साल टीइटी लेने का एलान किया था, लेकिन यह नहीं हो सका है.
2011 में प्रारंभिक (क्लास एक से आठ) स्कूलों के लिए क्लास एक से पांच के लिए और क्लास छह से आठ के लिए अलग-अलग टीइटी का आयोजन किया गया, जबकि हाइ व प्लस टू स्कूल के लिए स्पेशल टीइटी का आयोजन किया गया था. प्रारंभिक स्कूलों के लिए टीइटी में 1.47 लाख अभ्यर्थी पास किये थे, जबकि हाइस्कूलों में करीब 68 हजार और प्लट टू स्कूलों में 20 हजार अभ्यर्थी क्वालीफाइ किये थे.
2012 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में पद व बहाली :-
स्कूल कुल पद बहाल हुए कुल रिक्ति
प्रारंभिक स्कूल 1.53 लाख 88 हजार करीब 65,000
हाइ स्कूल 17,500 11 हजार करीब 6,500
प्लस टू स्कूल 17,583 5,391 12,192

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें