13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादल तो छाये रहे नहीं हुई बारिश

भागलपुर : गुरुवार को दिन भर धूप-छांव का दौर रहा. इसलिए दिन में लोग कभी उमस से तो कभी गरमी से परेशान रहे. दिन भर लोगों के बदन पसीने से भीगे रहे. दोपहर बाद आसमां में हल्के बादल छाये और फुहारे भी पड़ी, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन […]

भागलपुर : गुरुवार को दिन भर धूप-छांव का दौर रहा. इसलिए दिन में लोग कभी उमस से तो कभी गरमी से परेशान रहे. दिन भर लोगों के बदन पसीने से भीगे रहे. दोपहर बाद आसमां में हल्के बादल छाये और फुहारे भी पड़ी, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन तक एेसे ही दिन रहने की आशंका जाहिर की है.

रात रही गरम, दिन का पारा गिरा : गुरुवार को रात का पारा चढ़ा, जिससे रात और गरम रही. दिन का पारा डेढ़ डिग्री सेल्सियस से अधिक गिर गया. अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार की अपेक्षा 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार की अपेक्षाकृत 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान बढ़ने से पानी की टंकियाें में रखा पानी भी गरम रहा तो दीवार व छत के गरम रहने के कारण पंखे व कूलर भी गरम हवा फेंकते रहे. आर्दता 82 प्रतिशत रही, जबकि हवा 6.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दिन भर पूर्वी बही.
तापमान चढ़ेगा, गरम होंगे दिन-रात : मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिन तक दिन-रात का पारा चढ़ा रहेगा. लोगों को उमस-धूप परेशान करेगा. कभी-कभार काली घटाएं कहीं-कहीं बौछारे डाल सकती हैं, लेकिन इससे तापमान पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा.
बची कुरसी, मेयर के पक्ष में 35 पार्षद
डिप्टी मेयर की कुरसी पर खतरा बरकरार
मेयर के खिलाफ जानेे वाले पार्षद मतदान कराने के पक्ष में
पार्षद एकता मंच को किया गया भंग, संजय सिन्हा को हटाया गया संयोजक पद से
निगम नहीं आयीं डिप्टी मेयर
नगर निगम में गुरुवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में 35 पार्षदों ने मेयर दीपक भुवानियां को अपना लिखित समर्थन दे दिया. सुबह से ही मेयर पार्षद रंजन सिंह के साथ कई पार्षदों के घर खुद गये और उन्हें बैठक में आने का आमंत्रण दिया. दिन के दो बजे ही हिन्दुस्तान क्लब में पार्षदों की बैठक हुई.
बैठक में विधायक के करीबी पार्षद भी शामिल हुए . दो घंटे तक चली इस बैठक में सबने एक साथ रहने की कसमें खायीं. इसके बाद 35 पार्षदों ने मेयर को अपने हस्ताक्षर वाला लिखित पत्र भी सौंपा. कल तक मेयर के विरोध करने वाले पार्षद रामाशीष मंडल, मो मेराज, नील कमल, दीपक साह, प्रमिला देवी सहित कई पार्षद मेयर के पक्ष में नजर आये. सभी 35 पार्षदोंं ने कहा कि वे सभी मेयर के प्रति आस्था रखते हैं और विकास में उनके साथ हैं. कुछ कारणोंं से नाराजगी थी वह दूर हो गयी है. मेयर ने कहा कि 35 पार्षदों ने हस्ताक्षर कर मुझे पत्र दिया है कि हम आपके साथ हैं.
यह संख्या शुक्रवार तक और बढ़ सकती है. बैठक में पार्षद राकेश दुबे और संजय कुमार सिन्हा उपस्थित नहीं थे. सूत्रों की मानें तो बैठक में शुक्रवार को सभी 51 पार्षदों की मेयर ने बैठक बुलायी है, जिसमें डिप्टी मेयर को भी आमंत्रित किया जायेगा. अगर वह बैठक में नहीं आयी तो उनके खिलाफ निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में पार्षद एकता मंच को भी भंग कर दिया गया और मेयर के मुखर विरोध करने वाले वाले संजय कुमार सिन्हा को संयोजक पद से भी हटा दिया गया है. एक पार्षद ने यहां तक कह दिया कि विरोधी लाख कोशिश कर ले मेयर की कुरसी स्थायी रूप से बची रहेगी. वहीं गुरुवार को भी डिप्टी मेयर निगम नहीं आयी. सूत्रों की मानें तो यह भी तय हुआ कि अब विभागीय काम होंगे.
अपनी कुरसी बचाने में लगी डिप्टी मेयर
इधर डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर अपनी कुरसी बचाने में लग गयी हैं. बुधवार को उनके खिलाफ 31 पार्षदों ने नगर आयुक्त को अविश्वास का पत्र सौंपा था. पत्र सौंपे जाने के साथ ही डिप्टी मेयर पार्षदों के साथ संपर्क करना भी शुरू कर दिया है. सूत्रोंं की मानें तो कुछ पार्षद ऐसे हैं जो डाॅ प्रीति शेखर को हर हाल में डिप्टी मेयर के पद से हटाना चाहते हैं. इसके लिए बुधवार से ही गुप्त रूप से बैठकों का दौर शुरू हो गया है. डिप्टी मेयर भी इस प्रयास में लगी हैं कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जाये. डिप्टी मेयर के कुछ करीबी पार्षदों ने कहा कि उनकी कुरसी को कोई भी खतरा नहीं है.
अब मतदान की गुंजाइश नहीं : पार्षद संजय कुमार सिन्हा भी निगम की राजनीतिक चक्रव्यूह में पूरी तरह फंस गये. जिन पार्षद मित्रों के साथ मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, उनमें से आधे से अधिक पार्षद मेयर के साथ फिर चले गये. संजय सिन्हा ने कहा कि अब मतदान की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा शुक्रवार को बुलाये गये बैठक में भी शामिल होंगे. बैठक के बाद पूरी तरह फैसला ले लेंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को इस प्रकरण के बारे में जानकारी दी.
आपसी मतभेद छोड़ करें विकास का काम : सांसद
पिछले चार दिनों से निगम में जो राजनीति के शह-मात का जो खेल चल रहा है, उस खेल पर विराम लगा कर मेयर, डिप्टी मेयर और सभी पार्षद विकास कार्य पर ध्यान दें. अब एक साल से भी कम समय का कार्यकाल सभी पार्षदों के पास बचा है. अब इस समय आपसी विवाद को छोड़ बस विकास के कार्य में लग जायें.
शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें