12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून की बेरूखी से चिंतित हैं किसान

गढ़वा. गढ़वा जिले में अभी तक मॉनसून की एक भी अच्छी वर्षा नहीं होने से किसानों के चेहरे उड़े हुए हैं. विशेषकर आद्रा नक्षत्र में भी एक भी अच्छी बारिश होने से किसान काफी परेशान दिखते हैं. यद्यपि चढ़ते आद्रा जिले में लगभग सभी क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा हुई थी. लेकिन इसके बाद एक भी […]

गढ़वा. गढ़वा जिले में अभी तक मॉनसून की एक भी अच्छी वर्षा नहीं होने से किसानों के चेहरे उड़े हुए हैं. विशेषकर आद्रा नक्षत्र में भी एक भी अच्छी बारिश होने से किसान काफी परेशान दिखते हैं. यद्यपि चढ़ते आद्रा जिले में लगभग सभी क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा हुई थी. लेकिन इसके बाद एक भी अच्छी वर्षा नहीं हुई है और लगातार कड़ी धूप निकल रही है. आषाढ़ में इस प्रकार लगातार कड़ी धूप निकलने से किसान अभीतक अपनी खेती शुरू नहीं कर पा रहे हैं.

वे मॉनसून की इस बेरूखी से परेशान और हताश दिख रहे हैं. विदित हो कि मौसम विभाग ने इस वर्ष अच्छी वर्षा होने की भविष्यवाणी की है. इससे लगातार सूखा और अकाल की मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष अच्छी वर्षा होने की उम्मीद जगी थी. लेकिन मॉनसून के अभी तक की स्थिति से इस वर्ष पुन: किसान अकाल की आशंका जताने लगे हैं. यदि कृषि कवि घाघ की उक्ति को मानें तो इसके मुताबिक चढ़ते आद्रा की बारिश कृषि के लिए अच्छे संकेत होते हैं. चढ़ते आद्रा बारिश हुई भी. लेकिन इसके बाद जो वर्षा खुली है, वह लगातार यथावत स्थिति बनी हुई है.

दिन में कड़ी धूप निकलने के साथ लहर भी चल रही है. किसानों को चिंता है कि यदि वे इसमें खेतों में बिचड़ों की बोआई किये तो बिचड़ा को बचा पाना मुश्किल है. इसके कारण किसान लगातार आकाश की ओर टकटकी लगाये हुये हैं. यदि कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रही, इस वर्ष की खेती पिछड़ जायेगी और यह किसानों के लिये चिंता का विषय हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें