11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर में चंद पैसों की खातिर मां की हत्या, हमले में पिता गंभीर

दाउदनगर : औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल स्थित बड़का बिगहा गांव में जमीन विवाद और पेंशन के चंद पैसों की खातिर गुरुवार की शाम अपनी औलाद ने ही वृद्ध दंपती को टांगी से वार करते हुए पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी मां कौशल्या देवी (70 वर्ष) की पीएमसीएच, पटना ले जाने […]

दाउदनगर : औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल स्थित बड़का बिगहा गांव में जमीन विवाद और पेंशन के चंद पैसों की खातिर गुरुवार की शाम अपनी औलाद ने ही वृद्ध दंपती को टांगी से वार करते हुए पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी मां कौशल्या देवी (70 वर्ष) की पीएमसीएच, पटना ले जाने के दौरान मौत हो गयी, जबकि पिता राधेश्याम सिंह (75 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है.

बड़े बेटे अशोक कुमार सिंह ने अपने छोटे भाई अरुण कुमार सिंह को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है.जानकारी के मुताबिक, ऑटो चलानेवाला अरुण कुमार सिंह गुरुवार की शाम माता-पिता से पेंशन का पैसा मांग रहा था. लेकिन, पैसा नहीं रहने के कारण उन्होंने नहीं दिया. इसको लेकर विवाद हो गया और अरुण अपने पिता की पिटाई करने लगा. इसी बीच, 70 वर्षीया मां कौशल्या देवी अपने पति को बचाने आयीं, तो बेटे ने उन्हें भी मारपीट करते हुए टांगी से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पता चला है कि जमीन विवाद को लेकर भी आरोपित नाराज था. गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

परिजनों के अनुसार, पीएमसीएच ले जाने के दौरान कौशल्या देवी की मौत हो गयी, जबकि पटना में ही राधेश्याम सिंह का इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वृद्धा की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. तीन बेटियों प्रतिमा देवी, प्रमीला देवी व रीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचीं राधेश्याम सिंह की बहनें सुनैना देवी, मानमती देवी व बृजमणि देवी हाल-चाल बताते ही फफक पड़ीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें