औरंगाबाद (ग्रामीण) : राज्य सरकार द्वारा सूबे में की गयी शराबबंदी का असर तो दिख रहा है. लेकिन, आज भी कुछ लोग सरकार के फैसले के विरुद्ध जा रहे हैं. यही कारण है कि प्रतिदिन शराब के साथ या शराब पीने के बाद दो-चार लोग पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. एक ताजा मामला है मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंडा गांव से संबंधित. इस गांव के शिव कैलाश ठाकुर उर्फ लिलू ठाकुर की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी.
घटना से संबंधित जो जानकारी पुलिस को मिली है उसके अनुसार शिव कैलाश गांव के ही दिलीप महतो और धर्मवीर पासवान के साथ गुरुवार को दिन में 11 बजे के करीब बाइक से झारखंड राज्य के हरिहरगंज गये थे. लौटने के दौरान हरिहरगंज-बालूगंज रोड में भलुआड़ी गांव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. तीनों ही शराब के नशे में चूर थे. कुछ लोगों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां शिव कैलाश ठाकुर की मौत हो गयी. ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक डाॅ सरताज अहमद ने बताया कि शिव की हालत बेहद गंभीर थी. उसे गया रेफर किया गया था. लेकिन, गया जाने के पहले ही उसकी मौत हो गयी.
इधर, शिव की पत्नी नमिता देवी व अन्य परिजन घटना को हत्या बता रहे हैं. पत्नी ने पुलिस को दिये बयान कहा है कि हरिहरगंज से लौटने के दौरान उसके पति की हत्या कर दी गयी, जो साथ गये थे उन पर घटना का आरोप लगायी है. पत्नी ने मीडिया के समक्ष कहा है कि धर्मवीर और दिलीप मेरे पति को हरिहरगंज ले गये थे. इधर, मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
थानाध्यक्ष सउद अख्तर ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है. मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि मृतक ने शराब पी थी या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. मजदूरी कर परिवार का कर रहा था भरण-पोषण कुंडा गांव के शिव कैलाश ठाकुर उर्फ लिलू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. घर में पत्नी नमिता देवी और दो पुत्र आठ वर्षीय नीतीश कुमार और छह वर्षीय प्रिंस कुमार थे. पति की मौत की खबर जैसे ही पत्नी को मिली, वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि चंद घंटे में क्या से क्या हो गया. नमिता ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांव के ही चौकीदार के भाई धर्मवीर पासवान मेरे पति को हरिहरगंज चलने को कहा. पति ने किसी काम के लिये 1200 रुपये और मोबाइल मांगे. इसी बीच शाम को खबर हुई कि उसके साथ मारपीट हुई है. जब पति की हालत खराब हो गयी तो धर्मवीर छोड़ कर भाग गया. कुछ लोग गंभीर स्थिति में शिव को इलाज के लिए लाये, जब इस मामले में धर्मवीर के घर जाकर कारण पूछा तो वह झिड़क दिया और अंजान बना रहा. शराब पिलाने के बाद उसके साथ मारपीट की गयी, तभी उनकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले में छानबीन कर रही है.