9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी झारखंड भाजपा अध्यक्ष की ‘बालिका वधू” !

रांची : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो विधायक ताला मरांडी के बेटे की शादी की चर्चा अखबारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है. खबर है कि ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी ने कथित रूप से 11 साल की बच्ची के साथ विवाह किया है. इसके अलावा मुन्ना पर […]

रांची : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो विधायक ताला मरांडी के बेटे की शादी की चर्चा अखबारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है. खबर है कि ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी ने कथित रूप से 11 साल की बच्ची के साथ विवाह किया है. इसके अलावा मुन्ना पर यौन शोषण के आरोप भी लगे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी बुधवार को वर-वधू के प्रीति भोज में नहीं पहुंचे. पहले सीएमओ ने मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रमों की सूची में ताला मरांडी के बेटे की शादी में जाने का कार्यक्रम रखा था लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया.

https://twitter.com/DeepakAKothiyal/status/748458593251258368

ट्विटर पर झारखंड बीजेपी पिछले 4 घंटों से ज्यादा समय से ट्रेंड कर रहा है और लोग इन खबरों पर खुलकर चर्चा कर रहे हैं. कई लोगों ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके इसमें दखल देने की मांग की है. नितिन चौहान ने प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में लिखा है कि यह नयी शुरुआत है बेटी बचाओ बेटी की शादी कराओ. सांसद मीसा भारती ने भी इस पर चुटकी लेते हुए लिखा है यहां कानून और संविधान की किसे चिंता है इंतजार करते हैं अगर इस पर कोई कार्रवाई होती है तो.

सोशल मीडिया में इस खबर के जरिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. दीपक कोटियाल ने ट्वीट किया. वहां पीएम “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और “सेल्फी विद डॉटर” के साथ तमाम स्कीमें लिए हैं. और यहां उन स्कीमों की तमाम तरह…. सोनम महाजन ने ट्वीट किया शर्म आनी चाहिए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के बेटे को उसने 11 साल की बच्ची के साथ शादी कर ली. यह साऊदी अरबिया नहीं है. इस खबर को लेकर अभी भी लागातार प्रतिक्रिया आ रही है.

स्कूल के रजिस्टर के मुताबिक नाबालिग हैरितु
बुधवार की दोपहर बाद महगामा एसडीओ संजय कुमार तथा बीडीओ उदय कुमार ने एसडीएन अकादमी के कार्यालय की संयुक्त जांच की. इस दौरान पदाधिकारियों ने पूरी विवरणी लेने के साथ नामांकन पंजी की भी जांच की. पंजी में के अनुसार रितु का सातवीं कक्षा में नामांकन दिखाया गया है. जन्मतिथि 2005 दर्ज पाया गया. करीब आधे घंटे तक एसडीओ स्कूल के प्राचार्य से बातचीत व आवश्यक जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें