14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब राकेश मोहन व सुबीर गोकर्ण आरबीआइ गर्वनर की दौड़ में सबसे आगे

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के नये गर्वनर को लेकर कयासों का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक जिन दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है. उनमें राकेश मोहन और सुबीर गोकर्ण शामिल हैं. इससे पहलेएसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्यका नाम दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा था लेकिन हाल के दिनों में राकेश […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के नये गर्वनर को लेकर कयासों का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक जिन दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है. उनमें राकेश मोहन और सुबीर गोकर्ण शामिल हैं. इससे पहलेएसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्यका नाम दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा था लेकिन हाल के दिनों में राकेश मोहन व सुबीर गोकर्ण के नाम का सबसे ज्यादा चर्चा में है. दोनों ही रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर रह चुके हैं.

राकेश मोहन
Undefined
अब राकेश मोहन व सुबीर गोकर्ण आरबीआइ गर्वनर की दौड़ में सबसे आगे 2
राकेश मोहन की गिनती देश के जाने-माने अर्थशास्त्रियों में होती है. लंदन के इम्पिरियल कॉलेज सेइंजीनियरिंगकी डिग्री लेने वाले राकेश मोहन ने येल यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. प्रिंसटन विश्वविद्यालय से उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की है. वाजपेयी सरकार के दौरान वे रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर का पदपर भी रहे. वित्त मंत्रालय में बतौर सचिव काम कर चुके राकेश मोहन के पास देश के कई महत्वपूर्ण पदोंकी जिम्मेवारी संभालने का अनुभव है.इस लिहाज से उन्हें देश की अर्थव्यवस्था की गहरी समझ है. राकेश मोहन आइएमएफ के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर का पद भी संभाल चुके हैं.
सुबीर गोकर्ण
सुबीर गोकर्ण भी देश के विख्यात अर्थशास्त्री हैं. राकेश मोहन की तरह ही वो भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर रह चुके हैं. रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के चीफ इकोनॉमिस्ट रह चुके गोकर्ण ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. इस लिहाज से वो रिजर्व बैंक के गर्वनर पद के लिए सरकार की पसंद हो सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें