गृह मंत्री थेरेसा मे और लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन टोरी पार्टी के नेता और इस तरह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के लिए अपने नाम का ऐलान कर सकते हैं.
अपनी दावेदारी और समर्थन पेश करने के साथ ही दोनों नेता इस बात को भी सामने लाने की कोशिश करेंगे कि ब्रेक्सिट के बाद वो पार्टी की एकता किस तरह क़ायम रखने की योजना रखते हैं.
पूर्व रक्षा मंत्री लियाम फॉक्स और पेंशन और कार्य मंत्री स्टीफ़न करैब भी पार्टी के नेता की दौड़ में शामिल हैं.
हाल में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में रहने या न रहने पर हुए जनमतसंग्रह में थेरेसा मे उसके पक्ष में थीं जबकि बोरिस जॉनसन का कहना था कि ब्रिटेन को संघ से अलग होना चाहिए क्योंकि ये उसके लिए आर्थिक तौर पर फ़ायदामंद होगा.
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की जगह ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसका फ़ैसला 9 सितंबर को होगा.
जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के फ़ैसले के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने पद से हटने की घोषणा की थी. डेविड कैमरन ब्रिटेन के ईयू में बने रहने के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
कंज़रवेटिव पार्टी नेता डेविड कैमरन ने मई, 2010 में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री का पद संभाला था.
उन्होंने कहा है कि यूरोपीय संघ से यूनाइटेड किंगडम के अलग होने के बाद पैदा हुए हालात में नए नेतृत्व की ज़रूरत है.
गुरुवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
2010 से ब्रिटेन की गृह सचिव के पद पर रहीं मे ने द टाईम्स अख़बार को बताया कि वे ब्रिटेन को ‘एकजुट’ करने और ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के बाद सामने आए मतभेद को दूर करने में सक्षम हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)