13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वबैंक प्रमुख ने पीएम मोदी से मुलाकात की

नयी दिल्ली : विश्वबैंक समूह के प्रमुख जिम योंग किम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात पोषण एवं नवीकरणीय उर्जा पर सरकार की पहल को समर्थन देने के लिये उपाय तलाशने के विश्वबैंक के प्रयास का हिस्सा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर किम के साथ मोदी की तस्वीर जारी की […]

नयी दिल्ली : विश्वबैंक समूह के प्रमुख जिम योंग किम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात पोषण एवं नवीकरणीय उर्जा पर सरकार की पहल को समर्थन देने के लिये उपाय तलाशने के विश्वबैंक के प्रयास का हिस्सा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर किम के साथ मोदी की तस्वीर जारी की लेकिन फिलहाल इसका कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं हो पाया.

किम ने कल यहां आंगनवाडी केंद्र का दौरा किया ताकि बच्चों के पोषण के क्षेत्र में भारत की प्रयासों का पता लगाया जा सके. साथ ही उन्होंने यहां वित्त मंत्री अरण जेटली के साथ भी मुलाकात की. किम के आगमन से पहले विश्वबैंक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि यह यात्रा नवीकरणीय उर्जा और पोषण के संबंध में भारत की परियोजनाओं की समीक्षा और इन्हें समझने के लिए है.

किम ने इस बयान में कहा था, ‘‘भारत विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था है और यहां विश्व की बेहद गरीब आबादी में से 26 प्रतिशत हिस्सा रहता है. इसका अर्थ है भारत में गरीबी घटाने और 2030 तक अत्यधिक गरीबी खत्म करने में विश्व की मदद करने की अपार संभावना है.’ उन्होंने कहा था कि वह मोदी की सुधार प्रक्रिया से बेहद प्रभावित हैं और अपनी यात्रा में वह यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि विश्वबैंक कैसे उनकी सरकार की प्राथमिकताओं को आगे बढाने और वित्तपोषण में मदद कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें