17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलाह: आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक ने किया सचेत, छानबीन कर ही लगाएं पैसा किसी के प्रलोभन में न आएं

पटना: अच्छी बैंकिंग कंपनी को हर तरह से सहयोग किया जायेगा. लेकिन, जिन बैंकों का काराेबार अच्छा नहीं है, उसे तत्काल बंद कर दिया जायेगा. ये बातें भारतीय रिजर्व बैंक (बिहार-झारखंड) के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बुधवार को बैंक परिसर में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि बैंक खुलने से स्थानीय […]

पटना: अच्छी बैंकिंग कंपनी को हर तरह से सहयोग किया जायेगा. लेकिन, जिन बैंकों का काराेबार अच्छा नहीं है, उसे तत्काल बंद कर दिया जायेगा. ये बातें भारतीय रिजर्व बैंक (बिहार-झारखंड) के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बुधवार को बैंक परिसर में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि बैंक खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकाें की काफी जरूरत है. श्री वर्मा ने बताया कि कुछ फर्जी नन बैंकिंग कंपनी के कारण अच्छी बैंकिंग कंपनी को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. रियल इंडिया म्यूचुअल फंड बेनिफीट कॉरपोरेशन गलत तरीके से बक्सर में कारोबार कर रही थी.
बैंक पूरी जानकारी दें, वरना कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कोई भी पूरी तरह कंपनी के बारे में छानबीन कर ही पैसा लगाएं. किसी के प्रलोभन में न आये. श्री वर्मा ने कहा कि बैंक की ओर से जितने भी एक्ट लागू है उसके बारे में तमाम जिलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इसके अलावा नन बैंकिंग कंपनी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपनी कंपनी के बारे में स्थानीय डीएम को पूरी जानकारी दें.

जो बैंक पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराती है, उस पर तत्काल कार्रवाई करें. श्री वर्मा ने बताया कि निवेशकों में जागरूकता लाने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है. ताकि, फर्जी कारोबार करनेवाली कंपनी को फैलने से रोका जा सका. उन्होंने बताया कि अवैध कंपिनयों की ओर से राज्य में जमा धन राशि जुटाने के खतरे से निपटने के लिए पीआइडी एक्ट को कड़ाई से लागू करना ही एक मात्र उपाय है.

इसके पूर्व बिहार राज्य के लिए राज्यस्तरीय समन्वय समिति की 23वीं बैठक सचिवालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी. भारतीय रिजर्व बैंक (बिहार-झारखंड ) के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा तथा राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें