25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंबर व सीए के साथ मीटिंग में बोले आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार, 15 तक अवश्य घोषित कर दें काला धन

जमशेदपुर: काला धन घोषित करें, हमलोग नहीं चाहते हैं कि आपके दरवाजे पर आयें और सर्च या छापामारी करें. उक्त बातें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने कहीं. श्री कुमार बुधवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों और चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. इसमें अपर […]

जमशेदपुर: काला धन घोषित करें, हमलोग नहीं चाहते हैं कि आपके दरवाजे पर आयें और सर्च या छापामारी करें. उक्त बातें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने कहीं. श्री कुमार बुधवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों और चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. इसमें अपर आयुक्त गौतम पात्रा, उपायुक्त आशीष कुमार, सीए एसोसिएशन के विवेक चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद थे.

इस दौरान बताया गया कि 15 जुलाई तक अपना काला धन जरूर घोषित कर दें, नहीं तो आगे की कार्रवाई होगी. इस दौरान यह बताया गया कि 30 सितंबर तक इसका पैसा जमा कर देना है. अगर पैसा देने में कमी की गयी, तो जो घोषित किया गया है, उसको फिर से शून्य मान लिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने किया. मौके पर सीए विवेक चौधरी, भरत वसानी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, मानव केडिया समेत तमाम लोग मौजूद थे. इस दौरान स्लाइड के जरिये लोगों को तमाम जानकारियां दी गयी.
घोषित करें, गोपनीय रहेंगे दस्तावेज : प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने बताया कि आयकर विभाग काला धन घोषित करने वालों की पहचान और सारे दस्तावेजों को गोपनीय रखेगा. किसी और एजेंसी को साझा नहीं किया जायेगा. सिर्फ टैक्स भुगतान के बाद कोई भी इसको सफेद कर सकता है.
केडिया ने की गोपनीयता भंग होने की शिकायत
इस दौरान चार्टर्ड एकाउंटेंट मनीष केडिया ने बताया कि चालान जो सामान्य तरीके से जमा होता है, उसके जरिये ही इसका खुलासा किया जाना है. विभाग का कहना है कि गोपनीयता बरती जायेगी, लेकिन जब इस चालान को जमा किया जाता है, तो वह स्वत: सारे अधिकारियों के पास चला जाता है, ऐसे में गोपनीयता कैसे रह सकेगी. इसको आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त ने माना और कहा कि इस समस्या पर जरूर गौर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें