नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. डीयू ने सबसे पहले किरोड़ीमल, लेडी श्रीराम कॉलेज, एसआरसीसी, कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी की जिसके अनुसार इकोनॉमिक्स ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स जैसे कोर्सेज की कटऑफ प्रतिशत में इजाफा हुआ है.
छात्र कट ऑफ लिस्ट http://www.du.ac.in/du/ पर देख सकते है. गौरतलब है कि पहली लिस्ट में जिन छात्रों को चांस मिला है, वे 2 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं. वहीं खबर है कि दूसरी कटऑफ लिस्ट 5 जुलाई को जारी होगी.
अकादमिक सत्र 2016-17 में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय को 2.5 लाख आवेदन मिले थे. विश्वविद्यालय में नामांकन आज प्रारंभ होगा. इस अकादमिक सत्र में रामजस महाविद्यालय के बीकॉम ऑनर्स का कट ऑफ 99.25 प्रतिशत है जो कि सर्वाधिक है. वहीं बीकॉम का 98.75 और अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा का कट ऑफ 98.5 रहा
जानें इस साल किस कॉलेज में कितनी कट ऑफ
किरोड़ीमल कॉलेज
बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए कटऑफ- 98 प्रतिशत
बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के लिए कटऑफ- 98 फीसदी
बीए ऑनर्स इंग्लिश के लिए कटऑफ- 96.5 प्रतिशत
बीए प्रोग्राम के लिए कटऑफ- 96.5 प्रतिशत
बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के लिए कटऑफ- 96.5 प्रतिशत
बीकॉम ऑनर्स के लिए कटऑफ- 97.5 प्रतिशत
बीकॉम के लिए कटऑफ- 96.5 प्रतिशत
बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री के लिए कटऑफ- 97.33 प्रतिशत
बीएससी मैथ्स के लिए कटऑफ- 97 प्रतिशत
एसआरसीसी कॉलेज
बीकॉम ऑनर्स के लिए कटऑफ- 98 फीसदी
बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए कटऑफ- 98.25 फीसदी
लेडी श्रीराम कॉलेज
साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए कटऑफ- 98.50 प्रतिशत
इंग्लिश ऑनर्स के लिए कटऑफ- 98.25 प्रतिशत
बीकॉम ऑनर्स के लिए कटऑफ- 98 प्रतिशत
जर्नलिज्म कोर्स में दाखिला लेने के लिए कटऑफ- 97.50 प्रतिशत मार्क्स चाहिए.
हंसराज कॉलेज में
इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ- 98 प्रतिशत
बीए प्रोग्राम के लिए कटऑफ- 96 प्रतिशत
बीए प्रोग्राम की कटऑफ पिछले वर्ष की तुलिना में 6 प्रतिशत ज्यादा है.
रामजस कॉलेज में
बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ -99.25 प्रतिशत
बीकॉम की कटऑफ -98.75 प्रतिशत
बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ- 98.5 प्रतिशत
बीए के लिए 94, बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 97.5 प्रतिशत
बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के लिए कटऑफ- 98 प्रतिशत
बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स के लिए कटऑफ – 98 प्रतिशत
बीएससी फिजिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ – 97.66 प्रतिशत
बीएससी मैथ्स ऑनर्स के लिए कटऑफ -98.5 प्रतिशत
कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज के बीकॉम ऑनर्स कोर्स की कटऑफ पिछले साल की भंति ही इस बार भी 98 फीसदी है जबकिहिस्ट्री ऑनर्स की कोर्स की कटऑफ 94 फीसदी है.