13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड पर लेगी सारण पुलिस

छपरा-आरा पुल बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड है अमीन सहनी एसआइटी पटना ने किया गिरफ्तार मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ीचक निवासी कुख्यात नक्सली अमीन सहनी को करीब एक दशक से पुलिस तलाश रही थी. वह प्रखंड प्रमुख शैलेश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा के घर पर हमला कर तीन लोगों की हत्या करने तथा प्रखंड प्रमुख […]

छपरा-आरा पुल बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड है अमीन सहनी

एसआइटी पटना ने किया गिरफ्तार
मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ीचक निवासी कुख्यात नक्सली अमीन सहनी को करीब एक दशक से पुलिस तलाश रही थी. वह प्रखंड प्रमुख शैलेश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा के घर पर हमला कर तीन लोगों की हत्या करने तथा प्रखंड प्रमुख के वाहन को लैंड माइंस लगा कर उड़ाने के अलावा कई बड़े नक्सली हमलों में वांछित है.
इसी वर्ष पहली जनवरी को छपरा-आरा सड़क पुल को उड़ाने का षड्यंत्र भी अमीन सहनी ने ही रचा था.
छपरा (सारण) : एसआइटी की टीम द्वारा मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ीचक गांव से 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली अमीन सहनी की बड़ी मात्रा में हथियार के साथ की गयी गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उसके खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण मामले लंबित हैं और वह सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत उत्तर बिहार के कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसकी गिरफ्तारी से न केवल पुलिस ने राहत की सांस ली है,
बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर विराम लगने की संभावना जगी है. एसआइटी के द्वारा गिरफ्तार नक्सली को मुजफ्फरपुर पुलिस को सौंपा गया है. सारण पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. अमीन सहनी की गिरफ्तारी के कुछ ही दिन पहले उसके भाई समेत आधा दर्जन से अधिक नक्सली पकड़े गये थे. उनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये थे और अब अमीन सहनी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से भी हथियार बरामद किये गये हैं.
50 हजार का इनामी नक्सली है अमीन
विभिन्न थानों में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले
गिरफ्तार इनामी नक्सली अमीन सहनी के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण मामले लंबित हैं जिसमें एक जनवरी, 2016 को छपरा-आरा सड़क पुल पर किये गये बम ब्लास्ट का वह मास्टर माइंड है और वर्ष 2007 में मकेर थाना क्षेत्र के चंडिला गांव में तत्कालीन प्रखंड प्रमुख शैलेश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा के घर पर हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद पुन: प्रखंड प्रमुख के वाहन को उस समय लैंड माइंस लगा कर उड़ा दिया गया था
जब वह प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. मकेर से पानापुर क्वार्टर बाजार तक सारण तटबंध पर सड़क का निर्माण करा रही कंपनी से भी चार करोड़ रुपये की लेवी मांगने का मामला इसके खिलाफ लंबित है. परसा थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा व्यवसायी और स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से लेवी मांगने के मामले में भी पुलिस को तलाश थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली लैंड माइंस लगाने का विशेषज्ञ है और सारण समेत उत्तर बिहार में अब तक बड़ी नक्सली घटनाओं में अमीन सहनी की अहम भूमिका रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें