फलका : सालेहपुर के मुखिया माजिद आलम के कामत से मंगलवार की देर शाम निसुन्दरा घाट के समीप कामत पर दो दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.80 लाख रूपया लूट लिया. यही नहीं विरोध करने पर मंसी सलाउद्दीन के साथ मारपीट कर अन्य समान भी लूट लिया. इसको लेकर मुखिया के मंसी सलाउद्दीन ने फलका थाना में दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. मंसी सलाउद्दीन ने फलका थाना में दिये आवेदन में लिखा है
की मंगलवार की शाम मुखिया माजिद आलम के मक्का का लगभग 1.80 लाख रूपया को रसोई में बक्से में रख कर रोजा का इफ्तार कर रहा था. इसी दौरान निसुन्दरा इस्लामपुर के मो अताउर, रियाज, भोला सहित दो दर्जन व्यक्ति कामत पर पहुंचे और थ्री नट सटा कर रुपया छिन लिया. फलका थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है. मामला भूमि विवाद का लग रहा है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.