तीन जुलाई को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में होगा मतदान
Advertisement
नहीं बनी सहमति रेडक्रॉस चुनाव : 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
तीन जुलाई को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में होगा मतदान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई का पुनर्गठन के उद्देश्य से आम सभा का आयोजन बुधवार को स्थानीय बीएसएस कॉलेज स्थित सभागार में किया गया. सुपौल : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई का पुनर्गठन के उद्देश्य से आम सभा का आयोजन बुधवार को स्थानीय […]
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई का पुनर्गठन के उद्देश्य से आम सभा का आयोजन बुधवार को स्थानीय बीएसएस कॉलेज स्थित सभागार में किया गया.
सुपौल : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई का पुनर्गठन के उद्देश्य से आम सभा का आयोजन बुधवार को स्थानीय बीएसएस कॉलेज स्थित सभागार में किया गया. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन के जिला इकाई का नये सिरे से पुनर्गठन को लेकर विचार किया गया. मौके पर डीएम ने प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने बताया कि रेडक्रॉस के जिला कमेटी के गठन के लिए सर्व प्रथम कार्यकारिणी के दस सदस्यों का चुनाव किया जायेगा.
जिसके बाद नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति द्वारा संगठन के सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा. बैठक में पहले सर्वसम्मति के आधार पर संगठन के चुनाव का प्रयास किया गया, लेकिन सदस्यों में आपसी सहमति नहीं बनने के बाद चुनावी प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया गया. डीएम के निर्देश पर चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस क्रम में 26 सदस्यों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. हालांकि संवीक्षा के क्रम में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. नतीजतन 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये.
डीएम ने नामांकन वापसी के लिए 15 मिनट का समय दिया ग
या, लेकिन निर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस संस्थान पीड़ित मानवता की सेवा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. उन्होंने सेवा भाव से काम करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की राजनीति से अलग रह कर संगठन में आगे आना चाहिए. डीएम ने बताया कि नामांकन वापसी का समय बढ़ा कर गुरुवार के 12 बजे दिन तक कर दिया गया है
निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद बांकी बचे प्रत्याशियों के बीच तीन जुलाई रविवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में सुबह सात बजे से अपराह्न दो बजे के बीच मतदान कराया जायेगा. मतदान के बाद मतगणना के परिणाम की घोषणा की जायेगी. मौके पर सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, बीडीओ आर्य गौतम सहित अन्य अधिकारी, कर्मी व संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement