बड़बिल : बरसात शुरू होते ही बड़बिल शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. शहर में पांच डेंगू मरीज मिले हैं. इनमें से तीन का इलाज पहले स्थानीय अस्पताल कराया गया. वहां से भुवनेश्वर भेजा गया. डेंगू पीड़ितों में 12 वर्षीय एक बच्चा भी है. सूचना के अनुसार वार्ड तीन स्थित कारा निवासी सुलेखा महतो (54), श्री मेटालिक में कार्यरत बिपिन दास के 12 वर्षीय पुत्र सौरव दास, शेखर राउत, बाय पास रोड निवासी कालंदी प्रधान व श्री रामनगर निवासी सुरेश महतो डेंगू के शिकार हुए हैं. कई मरीज को बड़बिल सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया था.
इलाज के बाद भी बुखार नहीं उतरने पर जिला मुख्य अस्पताल रेफर किया गया. यहां रक्त जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. दूसरी ओर शहर में डेंगू के पांच मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका सतर्क हो गयी है. विभाग ने डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत जांच करने का आदेश दिया है. नगरपालिका ने बुलाई विशेष बैठक शहर में डेंगू को लेकर नगरपालिका ने बुधवार को विकास महल सभाघर में विशेष बैठक की. इसमें नपा अध्यक्ष दिलीप मिश्रा,
कार्यकारी अधिकारी प्राण कृष्ण जेना, बड़बिल सरकारी अस्पताल से डॉ सौदामनी धड़, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुधांशु शेखर शामिल हुए. बैठक में बताया गया कि सूर्योदय और अस्त के समय के डेंगू के मच्छर प्रभावशाली होते हैं.