11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्ले स्टोर पर बैन हों ऐसे एेप

आज संपूर्ण विश्व को सूचना क्रांति के माध्यम से इंटरनेट इंडस्ट्री की महानतम कंपनियों ने एक ब्राऊजर में सीमित कर दिया है. जहां जी चाहा, किसी भी हैंडहेल्ड डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट आदि के माध्यम से ब्राउजर को खोल कर जिस किसी जानकारी की आवश्यकता हुई, देख लिया, समझ लिया. ऑनलाइन सर्फिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं […]

आज संपूर्ण विश्व को सूचना क्रांति के माध्यम से इंटरनेट इंडस्ट्री की महानतम कंपनियों ने एक ब्राऊजर में सीमित कर दिया है. जहां जी चाहा, किसी भी हैंडहेल्ड डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट आदि के माध्यम से ब्राउजर को खोल कर जिस किसी जानकारी की आवश्यकता हुई, देख लिया, समझ लिया. ऑनलाइन सर्फिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन, विद्यालय/महाविद्यालय आदि में फीस भरना, ऑनलाइन शॉपिंग, आयकर रिटर्न भरना, बिजली/टेलीफोन/मोबाइल बिल भरना आदि लगभग आज हर एक आवश्यक कार्य इंटरनेट पर पूर्ण रूप से निर्भर होता जा रहा है.

वेबसाइट्स अब मोबाइल एेप पर सिमट आये हैं. छोटी या बड़ी ऑनलाइन पब्लिशिंग अब एेप के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर पर पेश किये जा रहे हैं, ताकि इन्हें अपने मनोवांछित डिवाइस पर यूजर इनस्टॉल करके उनका सदुपयोग कर सके. गूगल के इस प्लेटफॉर्म पर भी मास्टर मॉनिटरिंग की आवश्यकता है, ताकि अवांछित एेप्स की अपलोडिंग पर पाबंदी लग सके. कई ऐसे एेप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, जिनकी उपलब्धता की आवश्यकता कतई नहीं है, जैसे कि दूसरों के वाई-फाई पासवर्ड को चोरी करने से संबंधित एेप, एडल्ट कंटेंट्स से भरपूर वीडियो गेम्स आदि. आवश्यकता है सूचना क्रांति के उन बेहतरीन उदाहरणों की, जो एेप के जरिये भटकती पीढ़ी को सक्षम, सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर बना सके़

आशुतोष चंद्र मिश्र, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें