अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर-कोदरकट्टी संथाली टोला वार्ड संख्या 13 में लूटपाट के बाद भय का माहौल है. इस बाबत मंगलवार को मक्कू देवी पति सिक्का टुडू ने नगर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बीते रविवार को सिकंदर चौहान, विकवा चौहान, पप्पू चौहान, महेश चौहान, मैना चौहान, चंदन चौहान, मकींद्र चौहान, छोटू चौहान, अनिल चौहान, युगेश्वर, रमेश चौहान, कुंती देवी व अज्ञात 25-30 महिला व पुरुष गाली-गलौज करते हुए आ धमके.
फिर आदिवासियों के घर में घुस कर लूटपाट की. इस क्रम में कलामय टुड्डू का न सिर्फ गला दबाया बल्कि घसीटते हुए ले जाने लगा. शोर करने पर जुटते लोगों को देख सभी भाग गये. आवेदन में उचित कार्रवाई का अनुरोध थानाध्यक्ष से किया गया है. आवेदन मिलते की पुष्टि नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने की.