मुंगेर : बिहार महादलित विकास मिशन के तहत मंगलवार को सूचना केंद्र में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला का उद्घाटन एडीएम डॉ ईश्वरचंद्र शर्मा, महादलित विकास मिशन के विशेष कार्य पदाधिकारी अतुल कुमार सिन्हा, पीएमओ अभिजीत सिन्हा तथा सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ उपस्थित अतिथियों को विकास मित्रों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया़
Advertisement
लाभकारी योजनाओं के लिए जरूरी है जानकारी
मुंगेर : बिहार महादलित विकास मिशन के तहत मंगलवार को सूचना केंद्र में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला का उद्घाटन एडीएम डॉ ईश्वरचंद्र शर्मा, महादलित विकास मिशन के विशेष कार्य पदाधिकारी अतुल कुमार सिन्हा, पीएमओ अभिजीत सिन्हा तथा सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ […]
एडीएम ने कहा कि महादलित परिवार के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा बिहार महादलित विकास मिशन योजना काफी लाभकारी है़ इस योजना के माध्यम से सरकार महादलित परिवार के वैसे लोग जो मैनुअल स्कैवेंजर परिवारों से आते हैं, उन्हें हर हाल में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ना चाहते हैं. ताकि वे भी समाज के अन्य वर्गों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके़ विशेष कार्य पदाधिकारी ने कहा कि लाभकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए लोगों को जानकारी होना बहुत जरूरी है़
जब तक लोगों को योजनाओं की पूरी जानकरी नहीं मिलेगी, तब तक वे उसका समुचित लाभ नहीं ले सकते़ इस कार्यशाला के माध्यम से महादलित परिवार के वैसे लोग जिन्हें मैनुअल स्कैवेंजर के रूप में चिन्हित किया गया है, उन्हें प्रशिक्षत किया जाना है़ ताकि वे योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़ सके़ पीएमओ ने कहा कि मुंगेर जिले में कुल 55 तथा लखीसराय में 14 मैनुअल स्कैवेंजर परिवार के रूप में चिन्हित किया गया है़
सरकार उन्हें स्वरोजगार से जोड़ कर आर्थिक रूप से समृद्ध करना चाहती है़ डीपीआरो ने कहा कि आजादी के 55 साल बीत जाने के बाद भी समाज में कुछ मैनुअल स्कैवेंचर देखने को मिल रहे हैं. यह काफी दुर्भाग्य की बात है़ किंतु सरकार ऐसे परिवारों को समृद्ध करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रखी है़ कौशल विकास योजना के तहत सरकार सफाई मजदूरों को रोजगार के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ- साथ वित्तीय सहायता भी देती है़ मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement