कहा, गुणवत्तापूर्ण नहीं होता काम
Advertisement
नगर परिषद की कार्यशैली पर जताया गया विरोध
कहा, गुणवत्तापूर्ण नहीं होता काम डुमरांव़ : नगर के बड़ा बाग स्थित राज परिवार के कार्यालय में युवराज चंद्रविजय सिंह एवं महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने बैठक के दौरान नगर पर्षद के कार्यों पर विरोध जताते हुए कहा कि शहर के कई ऐसे इलाके है़ जहां नाली अभाव के कारण सड़कों पर ही पानी […]
डुमरांव़ : नगर के बड़ा बाग स्थित राज परिवार के कार्यालय में युवराज चंद्रविजय सिंह एवं महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने बैठक के दौरान नगर पर्षद के कार्यों पर विरोध जताते हुए कहा कि शहर के कई ऐसे इलाके है़ जहां नाली अभाव के कारण सड़कों पर ही पानी बहता है़ उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तो हो जाता है, परंतु पानी का समुचित बहाव व निकास नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर ही बह रहा है़
जबकि सड़क बनाने के दौरान ही नाली बनाने की राशि भी आवंटित की जाती है़ लेकिन इस मामले में पूरी तरह अनदेखी की जा रही है कही नाली बन भी रहा है तो गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाया जा रहा है. नगर पर्षद द्वारा सिर्फ खोखले दावे व वादे ही किये जा रहे हैं वहीं महाराज कुमार ने कहा कि पूर्व में मैंने नल में टोटी नहीं लगने से बरबाद हो रहे पानी को लेकर आवाज उठायी थी़
जिसके बाद कुछ नलों में टोटी लगाया गया़, लेकिन बहुत सारे नलों में आज भी टोटी नहीं लगाये गये हैं़ जिसके वजह से हजारों लीटर पानी सड़कों पर गिर कर बरबाद हो रहा है़ श्री कुमार ने कहा कि नगर पर्षद चक्रवृद्वि व्याज के साथ होल्डिंग टैक्स तो ले रही है़ परंतु उस मुताबिक सुविधा नहीं दे रही है़
और इतने भयंकर गरमी में स्टेशन से लेकर बाजार तक एक भी चापाकल राहगीरों को मुहैया नहीं कराया गया़ इस विषय को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं नगर पर्षद से मांग करता हूं की उपरोक्त समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई करे़ अन्यथा जनविरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे़ मौके पर अम्बरीश पाठक, मुमताज, सुरेश नायर, गोपजी, नंदजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement