13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वर्षीय छात्र लापता, एक घंटे तक सड़क जाम, ओपी प्रभारी निलंबित

रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय छात्र अभिषेक के लापता होने का अावेदन लेकर खेलगांव ओपी प्रभारी अरविंद सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने बूटी मोड़ के आगे एक होटल के पास मंगलवार की शाम सड़क जाम कर दी. जाम करनेवाले में पूर्व सैनिक […]

रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय छात्र अभिषेक के लापता होने का अावेदन लेकर खेलगांव ओपी प्रभारी अरविंद सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने बूटी मोड़ के आगे एक होटल के पास मंगलवार की शाम सड़क जाम कर दी. जाम करनेवाले में पूर्व सैनिक की पत्नी सहित अन्य महिलाएं और स्थानीय लोग शामिल थे.

लोगों ने शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे सड़क को जाम किये रखा. वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर अभिषेक को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव वहां पहुंचे. इसके बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. वह परिजनों को साथ लेकर उनके घर गये और मामले की विस्तार से जानकारी ली. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने ओपी प्रभारी अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई सदर डीएसपी की रिपोर्ट पर हुई है.
दोपहर में ट्यूशन पढ़ने निकला था अभिषेक, तभी से है लापता : अभिषेक के पिता और आर्मी से हवलदार के पद से रिटायर्ड उमा शंकर ने डीएसपी को बताया कि मेरा बेटा आर्मी स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता है. वह सोमवार को करीब 3: 30 बजे ट्यूशन जाने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था. जब वह देर शाम तक नहीं लौटा, तब मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस के स्तर से काेई कार्रवाई नहीं की गयी. ओपी प्रभारी ने घटना की जानकारी अपने सीनियर अफसरों तक को नहीं दी, जिस कारण सीनियर अफसर के स्तर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी.
डीएसीपी ने थाना प्रभारी से पूछा, तो बहाने बनाने लगे : परिजनों से जानकारी लेने के बाद जब डीएसपी ने ओपी प्रभारी से पूछा कि मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इस पर ओपी प्रभारी तरह- तरह का बहाना बहाने लगे. ओपी प्रभारी का कहना है कि उन्हें मामले में लिखित जानकारी मंगलवार की सुबह मिली है, लिखित जानकारी मिलने के बाद मैंने सनहा दर्ज कर लिया है. बाद में डीएसपी के निर्देश पर डॉग स्कवॉयड की टीम को बुलाया गया. सैनिक कॉलोनी स्थित एक मैदान से लावारिस अवस्था में अभिषेक की साइकिल मिली थी. डॉग स्कवॉयड की टीम ने घटना स्थल की जांच की. खबर लिखे जाने तक अभिषेक के बारे में पुलिस या परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस गायब अभिषेक के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
अवधेश कुमार बनाये गये खेलगांव ओपी प्रभारी
अवधेश कुमार को खेलगांव ओपी का नया प्रभारी दारोगा बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी ने मंगलवार की रात जारी कर दिया है. वह पूर्व में लोअर बाजार थाना में दारोगा के रूप में पदस्थापित थे. आदेश जारी होते ही अवधेश कुमार खेलगांव ओपी पहुंचे. वह मामले की जांच में जुट गयी है. शिकायत के आधार पर इस मामले में अपहरण का केस दर्ज करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें