11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटने से बची बैंक की कैश वैन

शक पर कर्मियों ने रोकी वैन बिना नंबर की तीन हाइस्पीड बाइक पर थे आधा दर्जन नकाबपोश शहर की हजारीमल धर्मशाला स्थित सेंट्रल बैंक से अन्य शाखाओं के लिए कैश लेकर जा रही थी वैन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच बेतिया : सेंट्रल बैंक के अफसर व कर्मियों की सूझबूझ […]

शक पर कर्मियों ने रोकी वैन

बिना नंबर की तीन हाइस्पीड बाइक पर थे आधा दर्जन नकाबपोश
शहर की हजारीमल धर्मशाला स्थित सेंट्रल बैंक से अन्य शाखाओं के लिए कैश लेकर जा रही थी वैन
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच
बेतिया : सेंट्रल बैंक के अफसर व कर्मियों की सूझबूझ से बैंक का लाखों का बैलेंस लूटने से बच गया! बैंक के नीचे कैश वाहन के समीप तीन हाई स्पीड बाइक के साथ खड़े आधा दर्जन नकाबपोश युवकों को देख बैंक कर्मियों ने एटीएम व अन्य शाखा को भेजे जाने वाले कैश को रोक दिया और तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दे दी़
हालांकि इसकी भनक लगते ही सभी संदिग्ध युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये़ बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है़
मामला शहर के हजारीमल धर्मशाला स्थित सेंट्रल बैंक का है़ मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे एटीएम का कैश वाहन बैंक के समीप आकर रुका़ इसके बाद बैंक के स्टॉफ शाखा से कैश लेकर सीढ़ी से उतर ही रहे थे कि अचानक एक स्टॉफ की नजर कैश वाहन के समीप तीन हाई स्पीड बाइक के साथ खड़े आधा दर्जन युवकों पर पड़ी़
इसमें से दो नकाबपोश थे़ लिहाजा बैंक स्टॉफ कैश को वाहन के पास ले जाने के बजाय वापस बैंक की शाखा में प्रवेश कर गये़ सभी ने शाखा प्रबंधक को यह बात बतायी़ इसके बाद बैंक मैनेजर अनिल सिंह ने एसपी विनय कुमार को फोन कर सूचना दी़ इसी बीच, युवकों को शायद इसकी भनक लग गई और सभी फरार हो गये़ इधर, एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार दलबल के साथ बैंक पहुंचे.
पुलिस के पहुंचने से पहले सभी हुए फरार
बिना नंबर की थी हाइस्पीड बाइक
बैंक कर्मियों की माने, तो संदिग्ध हाइस्पीड बाइक से आये हुए थे. बैंक परिसर के नीचे सड़क पर खड़ी तीनों बाइक बिना नंबर की थी. संदिग्धों को देख कर कर्मियों को शक हुआ. तत्काल शाखा प्रबंधक ने कैश को ऊपर मांगा लिया.
20 से 22 के उम्र के थे सभी संदिग्ध
सूत्रों की माने तो हजारीमल धर्मशाला स्थित सेंट्रल बैंक के परिसर तीन हाइस्पीड बाइक से आये संदिग्धों की उम्र 20 से 22 वर्ष की थी. दो संदिग्ध कपड़ा से मुंह बांधे हुए थे. जबकि अन्य चार संदिग्ध बाइक के पास खड़े थे. वे बैंक से कैश निकलने की गतिविधि पर नजर रखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें