सीवान : महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित दक्ष एएनएम स्कूल में एएनएम की पढ़ाई करनेवाली छात्राओं को सदर अस्पताल में प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू है, जहां रोस्टर अनुसार उनकी ड्यूटी लगी है. जहां वे सभी वार्डों में तरह-तरह की जानकारियां ले रही हैं. इस दौरान प्रशिक्षण में कहीं छात्राएं दवा वितरण, तो कहीं चिकित्सक के साथ कार्य करती नजर आ रही हैं. इधर, सोमवार से छात्राओं के सदर अस्पताल आ जाने से कार्य में और तेजी आयी है.
जहां पहले दवा काउंटर पर लंबी कतारें लगती थीं, वहां अब भीड़ नहीं लग रही है. अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर ने कहा कि सभी छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में रणनीति बनायी जा रही है. यह छात्राएं काफी सहयोग कर रही हैं.