चेन्नई : तमिलनाडु में एक 21 वर्षीया लड़की ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किये जाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सलेम जिलेकी विनुप्रिया ने कल ही आहत होकर अपना जीवन खत्म कर लिया. उन्होंने पिछले साल ही केमेटस्ट्री में ग्रेजुएट किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनुप्रिया ने सलेम में अपने माता-पिता के साथ रहती थी और उसके नाम से किसी शख्स ने झूठा फेसबुक पेज बनाकर छेड़छाड़ कर बनायी गयी एक नंगी तसवीर पोस्ट कर दी और उसे उस लड़की की तसवीर के रूप में प्रचारित किया.
उसने सूसाइड नोट में लिखा है कि उसके जीवन का क्या मतलब है, जब उसके माता-पिता उस पर यह भरोसा ही नहीं करेंगे कि ऐसा उसने नहीं किया है? दरअसल, इस मामले के सामने आने के बाद उसके माता-पिता इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे थे कि वह तसवीर उसने पोस्ट नहीं की थी.
पुलिस ने बताया कि अापत्तिजनक तसवीर किसी ने उसके नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट करवा कर पोस्ट की है. पुलिस के अनुसार, इस बारे में फेसबकु एकाउंट बनाने वाले व फोटो पोस्ट करने के बारे में डिटेल फेसबुक से मांगा गया है.
हालांकि इस मामले में पीड़िता के परिवार वाले पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि 23 जून को इस संबंध में की गयी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार वालों के अनुसार, उस शिकायत में कहा गया था कि उस फेसबुक पेज को ब्लॉक कर न्यूड तसवीर को हटा देना चाहिए. हालांकि उसकी जान जाने के बाद अब पुलिस ने फेसबुक पेज ब्लाॅक करवाया है.