Advertisement
घर में शौचालय होना सम्मान की बात : रेखा
कोडरमा बाजार : प्रखंड के इंदरवा पंचायत के नावाडीह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता संबंधी बैठक जिप सदस्य रेखा देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि घर-घर में शौचालय होना सम्मान की बात होती है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत का एक भी घर शौचालय विहीन नहीं […]
कोडरमा बाजार : प्रखंड के इंदरवा पंचायत के नावाडीह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता संबंधी बैठक जिप सदस्य रेखा देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि घर-घर में शौचालय होना सम्मान की बात होती है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत का एक भी घर शौचालय विहीन नहीं हो. उन्होंने कहा कि घर में शौचालय होने से आसपास का वातावरण स्वच्छ रहता है.
बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने कहा कि इंदरवा पंचायत को ओडीएफ पंचायत के श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए 10 दिन के अंदर शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनवाने की अपील की. इस दौरान गीत, नृत्य आदि माध्यमों से ग्रामीणों को शौचालय के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर उप प्रमुख बृज नंदन यादव, विभिन्न वार्डों के सदस्य समेत कापी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement